- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध...
Panna News: जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यूरिया खाद: जिला विपणन अधिकारी

- जिला विपणन अधिकारी एस.एल. धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया
- जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यूरिया खाद: जिला विपणन अधिकारी
Panna News: जिला विपणन अधिकारी एस.एल. धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि यूरिया के लिए किसान भाईयों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पन्ना जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है तथा खरीफ सीजन के लिए सुचारू रूप से वितरण केन्द्रों से यूरिया की बोरी का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। वर्तमान में जिले में सहकारिता विभाग में विभिन्न सहकारी समितियों के पास 1261 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 346 मीट्रिक टन अर्थात् कुल 1607 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। इसके अलावा सतना एवं झुकेही रैक से भी 670 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध हो रही है, जिससे निरंतर इसकी आपूर्ति बनी रहेगी। डीएमओ ने बताया कि गत वर्ष 31 अगस्त तक वितरित यूरिया के विरूद्ध इस वर्ष अब तक पिछले वर्ष से अधिक मात्रा में यूरिया का किसानों को वितरण किया गया है। टोकन व्यवस्था के जरिए सुलभ तरीके से यूरिया का वितरण किया जा रहा है। किसानों से रकबे की पुष्टि के दस्तावेज, ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड के सत्यापन उपरांत जिले के सभी वितरण केन्द्रों से यूरिया वितरित की जा रही है। जिला विपणन अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में किसानों के लिए 9 नकद विक्रय केन्द्र स्थापित हैं। जिले की समितियों में भी यूरिया खाद उपलब्ध है। कृषक नजदीकी सहकारी समिति अथवा नकद विक्रय केन्द्र से खाद प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पीओएस मशीन के माध्यम से शासन के निर्धारित दर अनुसार खाद का वितरण कराया जा रहा है। अब तक सहकारिता विभाग से वितरण के लिए प्राप्त 9 हजार 989 मीट्रिक टन के विरूद्ध 9 हजार 857 मीट्रिक टन यूरिया खाद का वितरण किया जा चुका है। खाद वितरण व्यवस्था में राजस्व एवं पुलिस का भी पूर्ण निगरानी एवं सहयोग लिया जा रहा है।
Created On :   21 Aug 2025 12:52 PM IST