Panna News: जपं सीईओ व बीआरसी टीम ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण

जपं सीईओ व बीआरसी टीम ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण
  • जपं सीईओ व बीआरसी टीम ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण

Panna News: शाहनगर मुख्यालय के शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं जनजाति बालक छात्रावास का जपं सीईओ भगवान सिंह राजपूत और बीआरसी की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से मिलकर उनकी दैनिक क्रियाओं के साथ-साथ पठन-पाठन की स्थिति जानी साथ ही शुद्ध पेयजल और खान-पान की स्थिति का जायजा लिया। दोनों छात्रावास के बीचों-बीच परिसर पर घास होने से जहरीले कीटों एवं कीचडयुक्त रास्ता होने से बारिश में छात्राओं ने अपनी समस्याओं से जपं सीईओ को अवगत कराया। जिस पर तत्काल निर्माण ऐजेन्सी को जल्द ही सीसी रोङ निर्माण कराने को फोन पर निर्देश दिये। दोनों छात्रावासों के निरीक्षण में टीम में शामिल अधिकारियों, अधीक्षकों व छात्रों ने पौधारोपण किया। जिसमें आम, अमरूद, आंवला, सहजन के पौधे रोपित किये। इस अवसर पर जपं सीईओ ने कहा कि छात्रावास में पौधारोपण एक अच्छा अभ्यास है जो छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में सिखाता है और छात्रावास के वातावरण को हरा-भरा बनाता है। यह छात्रों को प्रकृति के करीब लाता है और उन्हें जिम्मेदारी की भावना सिखाता है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, अधीक्षक शिवप्रसाद अहिरवार, मुकेश पाण्डेय सहित पुरैना सरपंच यशपाल सिंह व मुकेश ठाकुर शामिल रहे।

Created On :   21 Aug 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story