Panna News: जल जीवन मिशन द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन

जल जीवन मिशन द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन
  • शाहनगर जनपद पंचायत सभागार
  • जल जीवन मिशन द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन

Panna News: शाहनगर जनपद पंचायत सभागार कक्ष में 20 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे से शाम 5 तक जल जीवन मिशन के तहत बोरी सेक्टर के जलमित्रों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पीआईयू पन्ना महाप्रबंधक शिवम सिन्हा, जनसहभागिता मैनेजर श्रीमती निशा सिंह परिहार, आईएसए संस्था प्रमुख अमित जैन शाहनगर प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमति शिखा सिंह चौहान, भागीरथ चढार ने दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये। मध्यप्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई पन्ना के अंतर्गत पवई ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पंचायतों में जल प्रदाय किया जा रहा है।

जिसमें शाहनगर जनपद क्षेत्र के ठरका बोरी, गजंदा, अतराई, ठेपा, चकरा सहित 20 पंचायतों में कार्यरत जल मित्र एवं पंचायत सचिव एवं सरपंच को पौधे प्रदान कर किया गया एवं योजना से संबंधित समस्याएं एवं सुझाव प्रदान किए गये। कार्यशाला में जनसहभागिता प्रबंधक की श्रीमति निशा सिंह परिहार द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से योजना की तकनीकी जानकारी जल मित्रों को दी गयी एवं आईएसए संस्था द्वारा प्रचार-प्रसार संबंधी पावर प्रजेंटेशन प्रदान किया गया। जल जीवन मिशन के तहत सभी जलमित्रों एवं वाल्व आपरेटरों को प्रोत्साहन स्वरूप टी शर्ट और कैप वितरित किए गये। कार्यशाला में पीआईयू पन्ना जिला के महाप्रबंधक शिवम सिन्हा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा की पंचायतों में जो वाल्व आपरेटर समितियों द्वारा नियुक्त किये गये हैं वह ही हमारे पूरी योजना की रीढ़ है।

Created On :   21 Aug 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story