- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीनी विवाद पर लाठी डण्डे से हुई...
Panna News: जमीनी विवाद पर लाठी डण्डे से हुई मारपीट

- ग्राम छानिन थाना धरमपुर
- जमीनी विवाद पर लाठी डण्डे से हुई मारपीट
Panna News: जमीन संबंधी विवाद के चलते ग्राम छानिन थाना धरमपुर निवासी विद्यानंद लोध पिता स्वर्गीय सुंदरलाल लोध उम्र ३८ वर्ष तथा उसकी पत्नी ललिता एवं पुत्र लालबाबू लोध के साथ चार आरोपीगणों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में फरियादी विद्यानंद लोध ने पुलिस को बताया कि दिनांक १९ अगस्त को दोपहर करीब ०२ बजे अपने खेत में जमीन संबंधी विवाद की पंचायत में शामिल होने के लिए हम लोग गए थे। ग्राम के प्रधान पंचायत के लिए नहीं पहुंचे थे तो मैंने कहा कि प्रधान जी ०२ बजे के बाद आयेगें हमारी उनसे बात हुई है इसी बात पर से गांव का निर्भय लोध तथा उसका मामा राम सिंह लोध और संतोष लोध गालियां देते हुए डण्डों से मारपीट करने लगे।
मैं चिल्लाया तो मेरी पत्नी ललिता व पुत्र लालाबाबू आकर बीच-बचाव करने लगे तब संतोष लोधी की पत्नी मधुमती ने मेरी पत्नी ललिता को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया तथा संतोष लोध मेरे लडके लालबाबू के साथ डण्डे से मारपीट करने लगा। चारों लोगों द्वारा की गई मारपीट से हम लोगों को चोटें आईं हैं। मारपीट करने के बाद आरोपीगण जाते समय बोल रहे थे कि दोबारा हम लोगों से जमीन मांगोगे तो जान मार देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   21 Aug 2025 4:34 PM IST