Panna News: चालक को आई नींद की झपकी, नाला में पलटा लोडर, सात लोग हुए घायल

चालक को आई नींद की झपकी, नाला में पलटा लोडर, सात लोग हुए घायल
  • चालक को आई नींद की झपकी
  • नाला में पलटा लोडर
  • सात लोग हुए घायल

Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत बुधवार सुबह 10 बजे सिजहटी से टिकरिया आ रही एक तीन पहिया लोङर वाहन चालक को नींद की झपकी आई और लोङर गैरहा नाला के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया और लुढक गया। हादसे में बच्चों महिलाओं सहित सात लोग जख्मी हो गये। हादसे की जानकारी राहगीरों ने 108 एम्बूलेंस को दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेन्स पायलेट संतोष यादव और ईएमटी ललित कुशवाहा ने सभी घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार सियाबाई पति दान सिंह 35 वर्ष निवासी सिजहटी ने बताया की हमारे गांव सिजहटी में आटा चक्की न होने से हम लोग अपने परिवार के सदस्यों में सुमितरानी 25 वर्ष, संजय 13 वर्ष, हल्की बाई 40 वर्ष, दिलाशा सिंह 20 वर्ष, सुभद्रा बाई 35 वर्ष व गुलाब बाई सभी लोग बिसानी गांव के पाल साहू की लोङर मे किराया से अपना गेहूं लेकर टिकरिया जा रहे थे तभी गैरहानाला के समीप पहुंचते ही लोङर पलट गया। रास्ते में भी तेज गति से चालक वाहन चला रहा था हम लोगों ने कहा भी की वाहन धीमा चलाओ पर नहीं माना उसे रास्ते मे नींद का झोंका भी आ रहा था और हादसा हो गया। सभी घायलों के सिर बदन और हांथ, पैर फटकार होने पर गंभीर स्थिति देखते हुये शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी रेफर कर दिया गया।

Created On :   3 July 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story