Congress MP Kapil Sibal: कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ पर कसा तंज, कहा - उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद कहा लापता हो गए?

कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ पर कसा तंज, कहा - उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद कहा लापता हो गए?
  • कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ पर कसा तंज
  • उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने पर उठाए सवाल
  • कांग्रेस सांसद ने जगदीप धनखड़ के लापता होने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जगदीप धनकखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद लापता हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके ठिकाने के बारे में कुछ पता नहीं है। इसके अलावा कपिल सिब्बल ने जगदीप धनकखड़ के बारे में चर्चा करते हुए गृह मंत्रालय पर भी निशाना साधा।

कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ पर कसा तंज

कपिल सिब्बल ने कहा, "पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के इस्तीफे के बाद हमें उनके ठिकाने के बारे में कुछ पता नहीं है। मैंने पहले लापता लेडीज (हिंदी फिल्म) के बारे में सुना था, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने 'लापता' उपराष्ट्रपति के बारे में सुना है।"

सिब्बल ने कहा, "अब तो लगता है कि विपक्ष को ही उनकी (पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ की) रक्षा करनी पड़ेगी। मैंने पहले उन्हें फोन किया था; तो उनके निजी सचिव (PA) ने कॉल उठाया और कहा कि वह अभी आराम कर रहे हैं। इसके बाद किसी ने फोन नहीं उठाया।"

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को लेकर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद ने कहा, “कई अन्य नेताओं ने भी यही बात कही है वह (जगदीप धनखड़) फोन नहीं उठा रहे हैं। तो हम क्या करें? क्या हमें हैबियस कॉर्पस दायर करनी चाहिए या कुछ और? गृह मंत्रालय को इस संबंध में जानकारी मिली होगी, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस पर बयान देना चाहिए मैं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में चिंतित हूं।"

बता दें, बीते महीने यानी 21 जुलाईको पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उस दौरान संसद में मानसून सत्र की शुरुआत हुई थी। जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के तौर पर पहले दिन की कार्यवाही के लिए सदन में उपस्थित भी हुए थे। लेकिन पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई, 2025 की रात स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा भेजकर तत्काल अपना पद छोड़ने की बात कही।

Created On :   9 Aug 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story