विधानसभा चुनाव 2025: लालू ने बिहार राहुल ने देश को लूटा ,शाह के बयान पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा NDA ने अति पिछड़े समाज को ठगा

लालू ने बिहार राहुल ने देश को लूटा ,शाह के बयान पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा NDA ने अति पिछड़े समाज को ठगा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है, उससे पहले राजनेताओं की ओर से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए, और कांग्रेस ने भी देश को लूटा। पिछले 11 सालों से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है, और हमारे विरोधी हम पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं। अभी राहुल बाबा बिहार आए थे और यहां उन्होंने यात्रा भी निकाली। राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले।

    जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने महागठबंधन पर कहा उनके गठबंधन में कई दरारें हैं। कांग्रेस पार्टी ड्राइविंग सीट पर आना चाहती है, जो पहले पिछली सीट पर थी। सीट बंटवारे और गठबंधन का नेता कौन हो, इसे लेकर कई मतभेद हैं।


    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अब नीतीश कुमार जी बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए, अब उम्र हो गई। अब बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है। हम नई सोच के हैं नया बिहार बनाना है। NDA के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है, केवल वोट बैंक बनाकर रखा है। जब हमारी सरकार बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा बल्कि पावर बैंक बनेगा।

    Created On :   27 Sept 2025 4:58 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story