Monsoon Session: 'विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा नहीं होने दी', मानसूत्र सत्र के अंतिम दिन दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने पर भड़के बीजेपी सांसद

विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा नहीं होने दी, मानसूत्र सत्र के अंतिम दिन दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने पर भड़के बीजेपी सांसद
  • मानसून सत्र का अंतिम दिन आज
  • दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने पर भड़के मनोज तिवारी
  • सांसद ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में आज यानि गुरुवार (21 अगस्त) को मौजूदा मानसून सत्र का आखिरी दिन है। सत्र के आखिरी दिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के जमकर हंगामा किया। जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक और राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित करने की नौबत आ गई। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत सारे ऐसे मुद्दे रह गए जिन पर विपक्ष ने चर्चा होने ही नहीं दी। सांसद ने कहा कि यह लोग बिहार में पहले ही हार मान चुके हैं।

तिवारी का विपक्ष पर कड़ा प्रहार

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग बहुत ही दुखी मन से आज सत्र का समापन देख रहे हैं। ना जाने कितने ऐसे प्रश्न थे जो इस देश के गरीबों से लेकर किसानों के विषय पर थे लेकिन इन्होंने (विपक्ष) चर्चा नहीं होने दिया। SIR पर चर्चा करने को कहा लेकिन चर्चा ही नहीं किए ये लोग। देश की जनता ये देख रही है कि बिहार में ये पहले से ही हार मान चुके हैं क्योंकि गैरकानूनी घुसपैठियों के वोट नहीं हो सकते और न होने चाहिए। देश की प्रगति को कांग्रेस और उसके गठबंधन रोकने की कोशिश कर रहे हैं इसको देश की जनता क्षमा नहीं करेगी। लेकिन फिर भी हमने बहुत सारे बिल पास किए हैं लेकिन हम इससे ज्यादा करते अगर ये संसद सही से चला होता।

Created On :   21 Aug 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story