- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस...
Chhindwara News: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, नकुल बोले- जब पर्याप्त यूरिया तो किसान क्यों कतार में, उन पर झूठी एफआईआर क्यों

- किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक
- नकुल बोले- जब पर्याप्त यूरिया तो किसान क्यों कतार में, उन पर झूठी एफआईआर क्यों
Chhindwara News: किसान बचाओ आंदोलन में बुधवार को कांग्रेस पूरी तरह आक्रामक नजर आई। खाद की कमी, बिजली के बिल, आदिवासियों की जमीन कन्वर्ट किए जाने समेत अन्य विषयों पर कांगे्रेस के तमाम नेताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। आंदोलन की अगुवाई कर रहे पूर्व सांसद नकुलनाथ भी अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग और प्रशासन कह रहा है कि पर्याप्त यूरिया है। यदि यूरिया पर्याप्त है किसान कतार में क्यों खड़ा है, वह इसलिए खड़ा है कि भाजपा के लोग खाद की कालाबाजारी में लिप्त हैं, उनकी रोजी रोटी इसी से चल रही है। उन्होंने कहा कि किसान खाद मांग रहा है और भाजपा की सरकार उन पर एफआईआर दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस पर यूरिया मांग रहे आदिवासी किसानों पर अपराध दर्ज किया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि झूठी एफआईआर दर्ज करना बंद करें, कितने लोगों को गिरफ्तार करोगो, किसानों के साथ मैं भी गिरफ्तारी देने को तैयार हूं। श्री नाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा-पांढुर्ना जिला ही ऐसा है जहां सर्वाधिक संख्या में आदिवासियों की जमीन को सामान्य मद में बदला गया है। जिले में ऐसे १९० मामले हैं। श्री नाथ ने कहा कि कमलनाथ सरकार १०० रुपए में १०० यूनिट बिजली दे रही थी, अब स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची हुई है। युवाओं को रोजगार, लाडली बहना को ३ हजार, ४५० में गैस सिलेंडर के वायदे झूठे निकले।
जीतू पटवारी ने नारा दिया- यूरिया चोरों, कुर्सी छोड़ो:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सांसद व कलेक्टर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पर्याप्त खाद है तो लाठियां क्यों, एफआईआर क्यों। किसान के हाथ में हल होता है, कल कांग्रेस का होगा। उन्होंने मंच से खाद चोरों कुर्सी छोड़ो के नारे के साथ कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत की कमीशन वाली सरकार चल रही। यूरिया व डीएपी, लाड़ली बहनों की राशि, धान व गेहूं के समर्थन मूल्य की खरीदी में चोरी करने वाली सरकार व भाजपा सांसद को सवाल पूछने का अधिकार नहीं है। छिंदवाड़ा सांसद जिस सडक़ पर चल रहे वह भी कमलनाथ की देन है, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय से लेकर स्किल सेंटर यह सब सांसद को दिखाई नहीं दे रहा, उनके लिए किस नंबर का चश्मा लगेगा, यह जनता तय करेगी।
उमंग सिंघार ने कहा- वोट की चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई:
किसान बचाओ आंदोलन को संबोधित कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि गर्मी है, और गर्मी बढऩी चाहिए, क्योंकि प्रदेश की सरकार ठंडी पड़ी है। उन्होंने कहा कि वोट की चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि मप्र में 16 लाख वोटों की चोरी हुई है, जिसके प्रमाण चुनाव आयोग को प्रस्तुत किए जा चुके हैं। 24 घंटे से अधिक का समय हो गया किन्तु अभी तक चुनाव आयोग और भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया है। कमलनाथ द्वारा 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी गई और भाजपा स्मार्ट मीटर दे रही जो पाकिस्तान की कंपनी के हैं।
पूर्व मंत्रियों और विधायक भी खूब गरजे:
पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो: जब कमलनाथ सीएम बने तो सभी को भरोसा हुआ कि प्रदेश प्रगति के पथ पर बढ़ेगा, क्योंकि देश चलाने का अनुभव रखने वाले के हाथों में प्रदेश की बागडोर थी। उन्होंने कहा कि किसान क्या चाहता है अच्छा खाद व बीज, अच्छी उपज पर अच्छा दाम किन्तु सरकार ये सबकुछ नहीं दे पा रही है। प्रदेश अत्याचार, अनाचार व अपराध में नंबर वन है।
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया: यहां का चुनाव लूटा गया है। सबके हितों की रक्षा कमलनाथ ने की है, उन्होंने 45 साल में जो किया वह सबके सामने हैं। उन्होंने सीएम, कलेक्टर व एसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि लिमिट में रहें, अन्यथा आपके गुनाह के चेहरे बदल दिए जाएंगे। फिर से नकुलनाथ आएंगे, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तब सभी से चुन-चुनकर हिसाब लिए जाएंगे।
पूर्वमंत्री सुखदेव पांसे: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे, उन्होंने लाभ का धंधा तो नहीं बनाया, किन्तु हानि का धंधा जरूर बना दिया है। कृषि से जुड़ी सम्पूर्ण सामग्री पर जीएसटी व बढ़े हुए मूल्य से किसान परेशान हंै। यहां का सांसद पूछता है कि कमलनाथ ने क्या किया। दादा धाम एक्सप्रेस को बंद कराने का पाप करने वाले, दादा धाम की पैदल यात्रा करते हैं।
जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके: जिन्होंने किसान व नौजवानों के लिए काम किया, उनकी जयंती पर किसान खाद के लिए आंदोलन कर रहा है। सांसद और कलेक्टर भाई-भाई आदिवासी की जमीन माफियाओं के नाम करवाई। शासन व प्रशासन द्वारा बनाए गए सांसद भू माफियाओं, शराब माफियाओं के साथी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारी कहीं भी चले जाएं उनको यहां लाकर हिसाब लिया जाएगा।
इन्होंने भी किया संबोधित:
आंदोलन को जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्ना जिला अध्यक्ष जतन उइके, परासिया विधायक सोहन वाल्मिक, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके ने भी संबोधित किया। संचालन गंगाप्रसाद तिवारी ने किया, आभार जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय ने जताया।
Created On :   21 Aug 2025 12:18 PM IST