- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- महामहिम को महापौर ने दिया पातालकोट...
Chhindwara News: महामहिम को महापौर ने दिया पातालकोट आने का न्यौता, गिफ्ट में भेंट की महुए की बनी बिस्किट

- छिंदवाड़ा की बिटिया की पेंटिंग देखकर गदगद हुई राष्ट्रपति
- महापौर ने विशेष संवाद कार्यक्रम में की मुलाकात, बताई पातालकोट की खासियत
Chhindwara News: सोमवार को महापौर विक्रम अहके ने दिल्ली में आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम में महामहिम द्रोपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस दौरान आदिवासियों द्वारा बनाई जाने वाली महुएं की बिस्किट महापौर को भेंट करते हुए पातालकोट आने का न्यौता दिया। छिंदवाड़ा महापौर श्रीअहके मध्यप्रदेश से जाने वाले उन तीन चुनिंदा जनप्रतिनिधियों में से हैं। जिनका चयन दिल्ली में महामहिम द्वारा आयोजित विशेष भोज के लिए किया गया था।
सोमवार को दिल्ली में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में देशभर के 50 और मध्यप्रदेश से तीन जनप्रतिनिधियों को चयनित किया गया था। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए महापौर श्रीअहके ने महामहिम को पातालकोट की खासियत बताई, उन्होंने बताया कि पातालकोट में विशेष भारिया जनजाति निवास करती है।
जिनकी अलग ही सभ्यता और संस्कृति है। पातालकोट की पहाडिय़ों में दुर्लभ जड़ी बूटियां पाई जाती है। महामहिम का दो बार छिंदवाड़ा आने का कार्यक्रम बना, लेकिन हर बार स्थगित हो गया। महापौर श्रीअहके ने महामहिम श्रीमति मुर्मु को छिंदवाड़ा का आने का न्यौता दिया।
छिंदवाड़ा की बिटियां की बनाई पेंटिंग की भेंट
राष्ट्रपति भवन में मुलाकात के दौरान महापौर द्वारा छिंदवाड़ा की बिटिया कृति नेमा द्वारा बनाई गई पेंटिंग महामहिम को भेंट की गई। बिटियां की सुंदर कलाकृति को देखकर महामहिम भी गदगद हो गई। भेंट स्वीकार करते हुए महामहिम ने छिंदवाड़ा आने का न्यौता भी स्वीकार किया।
महामहिम बोली...हर वर्ग तक पहुंचाए शासन की योजनाए
राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम श्रीमति मुर्म ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाए। शासन ने आदिवासी कल्याण के लिए कई योजनाओं का क्रियांवयन किया है। अब आपका काम है कि हम जनजातीय वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं।
वालंटियर बनेंगे महापौर
शासन द्वारा जल्द ही आदि योगी योजना का क्रियांवयन देश भर में किया जाना है। योजना के वालंटियर महापौर विक्रम अहके भी बनेंगे। जो योजना में शासन और आमजन के बीच सेतु का काम करते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
Created On :   19 Aug 2025 2:27 PM IST