- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अस्पताल में काम कर रहा फर्जी...
Chhindwara News: अस्पताल में काम कर रहा फर्जी कर्मचारी, पेशेंट से उगाही पर खुला मामला

- अस्पताल में काम कर रहा फर्जी कर्मचारी, पेशेंट से उगाही पर खुला मामला
- ठेका कर्मचारी ने नौकरी पर खुद की जगह रखा एक कर्मचारी
- आरएमओ ने वार्ड इंचार्ज और स्टाफ नर्स को जारी किया नोटिस
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां ठेका कर्मचारी ने खुद के एवज में एक युवक को कर्मचारी बना रखा था। मामला उस वक्त खुला जब एक पेशेंट ने उक्त फर्जी कर्मचारी पर उगाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की। अब जिला अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड इंचार्ज और स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया है। वहीं फर्जी कर्मचारी को पुलिस के हवाले किया गया है।
दरअसल गुरुवार सुबह बिछुआ के एक पेशेंट के परिजन ने अस्पताल चौकी आकर शिकायत की थी कि मेडिकल वार्ड के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बुधवार रात दवा के एवज में 1500 रुपए की मांग की थी। पांच सौ रुपए देकर उसने दवा भी उपलब्ध करा दी। बकाया एक हजार रुपए के एवज में कर्मचारी ने उसका मोबाइल िगरवी रखा है। पुलिस ने शिकायतकर्ता को आरएमओ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे के समक्ष ले गए। आरएमओ ने उक्त कर्मचारी को बुलाया तो पता चला कि वह अस्पताल का कर्मचारी ही नहीं है। यूडीएस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संदीप ने बिछुआ निवासी दिनेश नामक युवक को काम पर रखा है। आरएमओ ने पुलिस कार्रवाई के िलए फर्जी कर्मचारी दिनेश को थाने पहुंचा दिया है।
इंचार्ज सिस्टर से मांगा जवाब-
फर्जी कर्मचारी कब से यूडीएस कर्मचारी के बदले काम कर रहा था इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। आरएमओ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे ने मेल मेडिकल वार्ड इंचार्ज और बुधवार रात वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सिम्स प्रबंधन को दी सूचना-
मेडिकल कॉलेज द्वारा यूडीएस के माध्यम से ठेका कर्मचारी संदीप को काम पर रखा गया था। आरएमआे डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे ने यूडीएस कर्मचारी द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े से अधीक्षक डॉ. विपन जैन का अवगत कराया है। सिम्स प्रबंधन द्वारा यूडीएस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   15 Aug 2025 11:56 AM IST