Pramod Tiwari Targets PM Modi: 'भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन' प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार

- डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने भारत हो रहा शर्मसार
- पीएम मोदी देश का कब तक करवाएंगे अपमान
- संसद के भीतर सीआईएसएफ के महिला सदस्य वेल को रोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने अमेरिकी टैरिफ, सीजफायर और संसद में तैनात सीआईएसएफ को लेकर तीखा प्रहार किया है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के बयान से भारत शर्मसार और बेहद दुखी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है क्योंकि की संसद के भीतर सीआईएसएफ के पुरुष सदस्यों ने महिला सदस्य वेल को रोक दिया है।
सांसद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "पूछिए मोदी जी से कब तक देश का अपमान कराएंगे? एक देश का राष्ट्रपति हमारे देश के प्रधानमंत्री पर, हमारे देश पर, हमारी सरकार पर ये कह रहा है कि उसने कराया सीजफायर और हमारे प्रधानमंत्री जी बोल नहीं रहे हैं। यह शर्मनाक है और दुखद है।"
'क्या सांसद में है आतंकवादी?'
प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा के अंदर सीआईएसएफ जवानों की तैनाती को लेकर कहा, "यह भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है... जब हमारी महिला सदस्य वेल में जा रही थीं, तो पुरुष सदस्यों (CISF के) ने उन्हें रोक दिया। CISF को मार्शल के रूप में सदन में लाया गया... क्या सांसद में आतंकवादी हैं कि उनके खिलाफ वेल में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है?... यह भाजपा की फासीवादी विचारधारा को दर्शाता है... लोकतंत्र की हत्या की जा रही है... हम इसकी निंदा करते हैं..."
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के लोकसभा में मौजूद होना, लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के सवालों के जवाब न देने पर नाराजगी जाहिर की है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी 25 टैरिफ की अलोचना की थी। साथ ही कहा था कि इसका असर देश के ऑटोमोबाइल, मोबाइल, कपड़ा, और दवा उद्योगों पर पड़ने वाला है। इसे उन्होंने भारतीय उद्योगों के लिए एक बड़ा झटका भी बताया है।
इंडिया गठबंधन व्यापारियों के हितों के लिए कर रहा काम
प्रमोद तिवारी ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि ये संगठन भारतीय व्यापारियों और लघु-मध्यम उद्योगों के हितों की रक्षा करने का काम करना चाहता है। वहीं, बिहार से भाकपा-माले सांसद राजा राम सिंह ने भी डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत की व्यापार नीति और विदेश नीति अमेरिका के सामने कमजोर होती जा रही है। इस टैरिफ को राजा राम सिंह ने भारत पर दबाव बनाने वाली बात कही है। जिसे अमेरिकी दिन प्रति दिन परखता जा रहा है और इसे भारत सहन करता जा रहा है।
Created On :   6 Aug 2025 1:37 AM IST