Trump Tariff Controversy: 'पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा..', ट्रंप की टैरिफ धमकी को लेकर भड़के जयराम रमेश, भारत-अमेरिका संबंध को लेकर दिया बड़ा बयान

- जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला
- टैरिफ धमकी को लेकर सांसद ने साधा निशाना
- PM मोदी ने कुछ नहीं कहा -कांग्रेस नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का बयान सामने आया है। उन्होंने मंगलवार (5 अगस्त) को मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। साथ ही, भारत और अमेरिका के संबंध पर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि, यूएस हमें रूस से तेल न खरीदने की धमकी दे रहा है, ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का दावा कर रहा है लेकिन पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका के रिश्ते बहुत खराब हैं।
सांसद ने बोला हमला
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा आज हमें धमकियां दी जा रही हैं। 25% से ऊपर टैरिफ लगाया जा रहा है। हमें धमकी दी जा रही है कि हम रूस से तेल न खरीदें। यह दोस्ती बहुत कीमती निकली। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 32 से 33 बार कहा है कि मेरी वजह से ऑपरेशन सिंदूर रुका। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं कहा है। यह साफ है कि हमारे अमेरिका से रिश्ते बहुत खराब हैं। आज चीन, पाकिस्तान और अमेरिका हमारे लिए चुनौती बन गए हैं।
ट्रंप की धमकी
आपको बता दें, ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत, रूस से तेल खरीद रहा है और उसे बेच कर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रहा है। राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा अगर भारत, रूस से तेल खरीदेगा तो अमेरिका टैरिफ बढ़ा देगा। ट्रंप के ऐसा बयान देने के बाद से भारत में सियासी हलचल बढ़ गई है। इस मामले पर नेता लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Created On :   5 Aug 2025 12:04 PM IST