Bihar Politics: अवधेश प्रसाद का BJP पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप, मृत्युंजय तिवारी ने भी सरकार को घेरा, तेजस्वी यादव के एक बयान से गरमाई सियासत

- बिहार में गरमाई सियासत
- SIR को लेकर बढ़ा विवाद
- आरजेडी-सपा ने बीजेपी को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम न होने के आरोप पर सियासी गरमा-गर्मी बढ़ गई है। इस पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद और आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का रिएक्शन सामने आया है। अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर देश के लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर एक तरह से वोटों की चोरी है। दूसरी ओर मृत्युंजय तिवारी ने सवाल किया, जब नेता प्रतिपक्ष का EPIC नंबर बदल सकता है तो आम वोटर्स का क्या होगा?
सपा सांसद का बड़ा दावा
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा इस देश में लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है। यह मताधिकार ही है जो गरीबों की ताकत है। इस ताकत और सम्मान को भाजपा खत्म करना चाहती है। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। बिहार में जारी SIR के खिलाफ लोकसभा में पूरा विपक्ष मांग कर रहा है, कि यह वोट की चोरी है और इसे बंद किया जाए लेकिन सरकार को यह बात समझ नहीं आ रही है। कल भी संसद है, देखिए क्या होता है।
RJD नेता ने उठाया सवाल
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का EPIC नंबर बदल गया। यही तो सवाल है कि SIR में किस तरह का फर्जीवाड़ा हुआ है। जब नेता प्रतिपक्ष का EPIC नंबर बदल सकता है तो आम मतदाताओं का क्या होगा? हर विधानसभा में 25 से 30 हजार वोट प्रभावित हो रहे हैं। यह कौन सा खेल चल रहा है? आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड को मान्यता नहीं दी जा रही है। अब सभी लोगों के पास तो पासपोर्ट नहीं है। तेजस्वी यादव बिहार में लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग सामने आकर बिंदुवार सफाई दे और सूची जारी करे कि 65 लाख मतदाताओं का किन कारणों से नाम नहीं है?
तेजस्वी का आरोप
आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि मैंने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के वक्त फॉर्म भरा था। लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम मौजूद नहीं है। उनके इसी बयान के बाद से नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है।
#WATCH | Patna, Bihar: "My name is not there in the electoral roll. How will I contest the elections?" asks RJD leader Tejashwi Yadav, as his EPIC number is unable to fetch his name in the electoral roll. pic.twitter.com/eF2VkeNIRw
— ANI (@ANI) August 2, 2025
Created On :   3 Aug 2025 12:50 PM IST