Malegaon Blast Case: 'कांग्रेस का षड्यंत्र ध्वस्त', मालेगांव ब्लास्ट मामले में 7 आरोपी बरी, अब आया बीजेपी का रिएक्शन, रविशंकर प्रसाद बोले- वोट बैंक के लिए कांग्रेस..

- मालेगांव ब्लास्ट मामले में बीजेपी का कांग्रेस पर प्रहार
- वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने की साजिश- रविशंकर प्रसाद
- ओवैसी ने भाजपा-महाराष्ट्र सरकार से किए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार (31 जुलाई) को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने यह दावा मालेगांव विस्फोट मामले को ध्यान में रखते हुए किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की साजिश थी कि हिंदू आतंकवाद को देश के ऊपर जबरन थोपा जा सके। प्रज्ञा ठाकुर को इस केस में बहुत परेशान किया गया। यह वोट बैंक के लिए कांग्रेस की साजिश थी। एक ओर बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं, तो दूसरी तरफ एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और महाराष्ट्र सरकार से ही सवाल किए हैं। आपको बता दें कि, एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने आज मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर सहित 7 आरोपियों को बरी कर दिया। इसके बाद से बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है।
बीजेपी नेता ने बताई कांग्रेस की रणनीति!
मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू आतंकवाद को देश के ऊपर जबरन थोपने का जो कांग्रेस पार्टी का षड्यंत्र था वह आज ध्वस्त हो गया। मालेगांव ब्लास्ट मामले में जो कोर्ट का फैसला आया है उसमें कहा गया है कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले कर्नल पुरोहित पर आरोप लगे। प्रज्ञा ठाकुर पर ब्लास्ट में अपनी मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने का आरोप लगा। उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि उसके बाद वह चल भी नहीं सकती थीं। यह विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस की साजिश थी। हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।
बीजेपी-महाराष्ट्र सरकार से सवाल
इस मामले पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 17 साल बाद सभी आरोपी बरी हो गए। महाराष्ट्र सरकार 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी। अगर वे सुप्रीम कोर्ट नहीं जाते तो क्या यह आतंकवाद पर पाखंड नहीं होगा? ब्लास्ट में मिलिट्री ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। यह कहां से आया? इन बम धमाकों के लिए कौन जिम्मेदार है? जिन्होंने वास्तव में इसे अंजाम दिया, वे खुलेआम घूम रहे हैं। मेरा सवाल है कि क्या मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी?
Created On :   31 July 2025 3:00 PM IST