Rahul Gandhi Statement: डोनाल्ड ट्रंप के अर्थव्यवस्था वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'ट्रंप ने बिल्कुल सही कहा है कि..'

डोनाल्ड ट्रंप के अर्थव्यवस्था वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- ट्रंप ने बिल्कुल सही कहा है कि..
  • डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था पर की टिप्पणी
  • राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का किया समर्थन
  • राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज ट्रुथ सोशल पर ट्वीट करके भारत और रूस की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी की है। ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताया है। इसको लेकर ही लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा है कि पीएम और वित्त मंत्री को छोडड़कर सबको पता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत इकोनॉमी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सच्चाई बयान की है जो पूरी दुनिया जानती है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा है कि, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होगी और पीएम मोदी वही ही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे। सरकार ने हमारी आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि, ट्रंप ने 30 से 32 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है, लेकिन पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?

शशि थरूर ने भी दी प्रतिक्रिया

शशि थरूर ने भी ट्रंप के बयान पर कहा है कि, 'यह हमारे लिए बहुत गंभीर मामला है, 25 डॉलर, साथ ही रूस से तेल और गैस खरीदने पर एक अनिर्दिष्ट जुर्माना, यह इसे 35-45 डॉलर तक ले जा सकता है। 100% जुर्माने की भी बात हो रही है, जिससे अमेरिका के साथ हमारा व्यापार बर्बाद हो जाएगा। व्यापार वार्ता अभी भी जारी है और संभावना है कि इसमें कमी आ सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इससे हमारे निर्यात को नुकसान होगा, क्योंकि अमेरिका हमारे लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। दूसरी ओर, अगर उनकी मांगें पूरी तरह से अनुचित हैं, तो हमारे वार्ताकारों को विरोध करने का पूरा अधिकार है। अमेरिका को हमारी जरूरतों को भी समझना होगा। अमेरिका पर हमारे टैरिफ उतने अनुचित नहीं हैं। यह औसतन लगभग 17% हैं।'

Created On :   31 July 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story