BJP नेता का निशाना: 'बड़े-बड़े लोगों के नाम बोलने के लिए दबाव बनाया', 2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद बोलीं प्रज्ञा ठाकुर, पूर्व IPS ऑफिसर पर लगाए आरोप

बड़े-बड़े लोगों के नाम बोलने के लिए दबाव बनाया, 2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद बोलीं प्रज्ञा ठाकुर, पूर्व IPS ऑफिसर पर लगाए आरोप
  • भोपाल पहुंचीं प्रज्ञा ठाकुर
  • बीजेपी नेता ने की मीडिया से बात
  • कहा- मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद रविवार (3 अगस्त) को मध्य प्रदेश पहुंचीं। नेता भोपाल स्थित अपने घर आईं जहां आरती, फूलों और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की। प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि उनके ऊपर पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाश सहित कई बड़े लोगों का नाम लेने का दबाव बनाया गया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यहीं वजह थी कि उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया। इसके अलावा बीजेपी नेता ने पूर्व आईपीएस ऑफिसर परमबीर सिंह पर भी गंभीर आरोप लगया है।

यह भी पढ़े -'कांग्रेस का षड्यंत्र ध्वस्त', मालेगांव ब्लास्ट मामले में 7 आरोपी बरी, अब आया बीजेपी का रिएक्शन, रविशंकर प्रसाद बोले- वोट बैंक के लिए कांग्रेस..

'मुझपर बनाया गया दबाव'

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मुझसे बहुत बड़े-बड़े लोगों के नाम जबरदस्ती बोलने के लिए कहा गया, जो मैंने नहीं लिए। उनके अनुसार मैंने काम नहीं किया इसलिए मुझे प्रताड़ित किया गया। उन नामों में विशेष तौर पर मोहन भागवत, राम माधव का नाम, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम बड़े-बड़े नेताओं का नाम लेने के लिए कहा गया। मैंने उनकी बात को नहीं माना इसलिए मुझे प्रताड़ित किया गया।

'मुझे मजबूर किया गया'

पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए मजबूर किया गया' के अपने दावे पर, भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा- हां, मुझे मजबूर किया गया था। मैं दबाव में नहीं आई और मैंने किसी का भी नाम नहीं लिया, किसी को झूठा नहीं फंसाया। इसलिए, मुझे इतना प्रताड़ित किया गया।

पूर्व IPS ऑफिरस पर आरोप

उन्होंने आगे कहा कि मैंने बार-बार यह कहा है कि परमबीर सिंह (पूर्व आईपीएस ऑफिसर) बहुत निष्कृष्ट और अदम व्यक्ति है क्योंकि उसने हर सीमा पार की है, हर कानून को तोड़ा है और कानून से बाहर जाकर उसने मुझे प्रताड़नाएं दी हैं। अकेले परमबीर सिंह ने ही नहीं बल्कि मुझे पूरे ATS अधिकारी ने प्रताड़ित किया है। मुझे गैर कानूनी तौर पर 13 दिनों तक रखा और 11 दिनों की पुलिस हिरासत में रखा गया। इस प्रकार से मैं 24 दिनों की पुलिस कस्टडी में रही और ATS की प्रताड़नाएं झेलती रही।

'भगवा आतंकवाद' पर क्या बोलीं प्रज्ञा?

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह काले हुए हैं। समाज और देश ने उन्हें ठोस जवाब दिया है। अदालत का फैसला बिल्कुल स्पष्ट है। यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जिन्होंने इसे 'भगवा आतंकवाद' कहा। उन्होंने इसे पहले भी 'भगवा आतंकवाद' और 'हिंदू आतंकवाद' कहा है। महाराष्ट्र के चव्हाण (पृथ्वीराज चव्हाण) ने 'सनातन आतंकवाद', 'हिंदुत्व आतंकवाद' पर बात की है। वे एक ही श्रेणी के लोग हैं। वे सभी कांग्रेस के सदस्य हैं।

यह भी पढ़े -'एक बार भी नहीं किया चीन और ट्रंप का जिक्र', PM मोदी की स्पीच पर राहुल गांधी का तीखा हमला, अखिलेश ने कहा - बीजेपी को बातों में...

Created On :   3 Aug 2025 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story