Robbery at Jeetu Patwari House: अपराधियों के हौसले बुलंद... MP कांग्रेस प्रदेश चीफ जीतू पटवारी के निवास पर घुसे डकैत... सरकार से की ये मांग

अपराधियों के हौसले बुलंद... MP कांग्रेस प्रदेश चीफ जीतू पटवारी के निवास पर घुसे डकैत... सरकार से की ये मांग
  • जीतू पटवारी के घर पांच से ज्यादा नकाबपोश बदमाश घुसे घर
  • सरकार से कांग्रेस ने जीतू पटवारी की सुरक्षा की मांग
  • वारदात के बाद पूरे इलाके में फैली सनसनी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर से डकैती का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। इस दौरान नकाबपोशों बदमाशों उनके आवास में घुसे और सामान टलोटने लगे। इस मामले की जानकारी खुद कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की है।

पूरे इलाके में फैली सनसनी

जानकारी के मुताबिक, देर रात को पांच से ज्यादा बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देते के लिए पटवारी के घर पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने पटवारी के घर की तलाशी की बल्कि उनके पूरे ऑफिस को भी खंगाला है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। खास बात .यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। इसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

पटवारी पर हुए पांच हमले

प्रदेश कांग्रेस ने यह भी याद दिलाया कि इस घटना से पहले भी जीतू पटवारी पर पांच अलग-अलग मौकों पर हमले किए गए हैं, जो बेहद संदिग्ध घटनाएं थी। कांग्रेस लगातार उनकी सुरक्षा को लेकर मांग कर रही है। उसने आगे कहा कि इस मामले में सरकार ने अब तक किसी प्रकार की कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।

इस घटना के बाद एमपी कांग्रेस ने एक बार फिर से सीएम यादव से अपील की है कि पटवारी को सुरक्षा कड़ी सुरक्षा दी जाए। इसके अलावा कहा कि इस मामले में शामिल बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बता दें कि इस समय जीतू पटवारी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसके लिए राज्य के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और वोट चोरी के मुद्दे को रख रहे हैं।

Created On :   7 Sept 2025 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story