Jitu Patwari controversial statement: जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिये बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी बोली ये आधी आबादी का अपमान

जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिये बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी बोली ये आधी आबादी का अपमान
  • जीतू पटवारी के महिलाओं के सबसे ज्यादा शराब पीने वाले बयान पर गरमाई सियासत
  • बीजेपी महिला मोर्चा ने जलाया पुतला
  • विवाद बढ़ने पर पटवारी ने दी सफाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी के महिलाओं के सबसे ज्यादा शराब पीने वाले बयान सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने कहा था कि पूरे देश में एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। उनके इस बयान से नाराज बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल समेत राज्य के अन्य शहरों में पटवारी के पुतले जलाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की।

माफी मांगे पटवारी - सीएम मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जीतू पटवारी के इस बयान को प्रदेश के बहनों का अपमान बताया। उन्होंने जीतू पटवारी से अपने इस बयान को लेकर माफी मांगने को कहा। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ये वही कांग्रेस है, जहां महिलाओं को तंदूर में जलाया जाता है और कहा जाता है...वाह क्या टंच माल है।

क्या था पटवारी का पूरा बयान?

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा, महिलाएं सबसे ज्यादा शराब, अगर पूरे देश में कहीं पीती हैं तो मध्य प्रदेश की पीती हैं। मध्य प्रदेश को यह तमगा मिला है। यह समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने प्रदेश के ऐसे हालात कर दिए हैं।

बयान पर विवाद बढ़ने पर उन्होंने कहा, "आपकी सरकार ने शराब की बिक्री और खपत को देश में सबसे ज्यादा कर दी है। क्या मुझे अपनी आवाज नहीं उठानी चाहिए? मैं यह PM मोदी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूं, यह मेरा आरोप नहीं है। मोहन यादव को जवाब देना चाहिए कि विश्वास सारंग की फोटो ड्रग माफियाओं के साथ क्यों है, प्रह्लाद पटेल, आपके वित्त मंत्री की फोटो ड्रग माफियाओं के साथ क्यों है। आपको जवाब देना होगा कि रिपोर्ट में नशे की लत के शिकार युवाओं और महिलाओं का प्रतिशत क्यों बढ़ रहा है। आपने कहा था कि आप लाडली बहनों को 3000 रुपये देंगे लेकिन आप 1200 रुपये दे रहे हैं और 1800 रुपये की चोरी कर रहे हैं। आपको षड्यंत्र की राजनीति करना बंद करना चाहिए। मोहन यादव को माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने 3000 रुपये का वादा किया था और 1200 रुपये दे रहे हैं, शिवराज सिंह चौहान को माफी मांगनी चाहिए जो किसानों का पैसा, युवाओं की नौकरी खा गए। माफी भाजपा, मोहन यादव मांगे।"

सीएम मोहन यादव ने किया पलटवार

उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, मप्र सरकार लाड़ली बहनों के लिए लगातार काम कर रही है। 50% आबादी के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई गई थी। प्रधानमंत्री जी तो 33% अलग से आरक्षण देकर लोकसभा विधानसभा में भी जोड़ रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा- कांग्रेस की सरकार ने न कभी आरक्षण दिया। न कभी बहनों को तवज्जो दी। न कभी लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना जैसी कोई योजना चलाई। उल्टे कांग्रेस के द्वारा बहनों को शराबी कहना ये सारी बहनों आधी आबादी का अपमान है।

Created On :   26 Aug 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story