बिहार विधानसभा चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग की एक टीम अगले हफ्ते कर सकती है बिहार का दौरा

- विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा और चुनावी कार्यक्रम की प्लानिंग
- दशहरा के ठीक बाद चुनाव की तिथियों की हो सकती है घोषणा
- 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच तीन चरणों में हो सकते है बिहार विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक टीम अगले हफ्ते बिहार का दौरा कर सकती है। इस दौरे का उद्देश्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा और चुनावी कार्यक्रम की प्लानिंग करना है। चुनाव आयोग की टीम का दशहरा के ठीक बाद वाली यात्रा से चुनाव की तिथियों की घोषणा का रास्ता साफ हो सकता है जो त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी।
फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी होगी
ईसी त्योहार और मौसम को ध्यान में रखते हुए चुनाव संपन्न कराने की योजना पर काम कर रहा है। साथ ही बिहार में एसआईआर के बाद फाइनल मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी, इसी से मतदान होगा। सूत्रों से ईसी टीएम के दौरे के बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें दिवाली के बीच विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद है। इसके बाद छठ पूजा 25-28 अक्टूबर के बाद वोटिंग कार्यक्रम तय होने की संभावना है।
3 चरण में हो सकती है वोटिंग
मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो सकता है। 22 नवंबर तक नई विधानसभा का गठन होना है। आपको बता दें बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया मतदान, गणना और परिणाम घोषणा, इससे पहले पूरी होनी जरूरी है।
Created On :   22 Sept 2025 11:02 AM IST