Amit Shah News: अमित शाह ने रचा इतिहास! लालकृष्ण अडवाणी को पीछे छोड़कर बने ऐसा करने वाले भारत के पहले गृह मंत्री

अमित शाह ने रचा इतिहास! लालकृष्ण अडवाणी को पीछे छोड़कर बने ऐसा करने वाले भारत के पहले गृह मंत्री
  • पीएम मोदी ने की एनडीए की संसदीय दल की बैठक में अमित शाह की तारीफ
  • अमित शाह ने तोड़ा लालकृष्ण अडवाणी का रिकॉर्ड
  • अमित शाह बने सबसे लंबे समय तक काम करने वाले गृह मंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (5 अगस्त) को एनडीए संसदीय दल की बैठक की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की है। बता दें, अमित शाह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। अमित शाह ने लाल कृष्ण अडवाणी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय के कार्यकाल वाले देश के गृह मंत्री बन गए हैं। लाल कृष्ण अडवाणी ने 2256 दिनों के कार्यकाल तक गृह मंत्री की भूमिका निभाई थी। तो वहीं, अमित शाह ने 2258 दिन पूरे करके नया इतिहास रच दिया है।

अमित शाह ने अपने कार्यकाल में लिए अहम फैसले

जानकारी के मुताबिक, देश के अन्य गृह मंत्रियों ने भी लंबे समय तक कार्यकाल संभाला है। वहीं, अमित शाह ने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले भी लिए हैं। जिनकी हर जगह काफी चर्चा हुई है। अमित शाह ने अपने कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था। वहीं, नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि सीएए भी पारित किया था। इसके अलावा उन्होंने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) भी शुरू किया है।

अमित शाह ने कब संभाली थी गृह मंत्री पद की कमान?

बता दें, अमित शाह ने पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री पद की कमान संभाली थी। उनको 30 मई 2019 में ये पद मिला था। अमित शाह ने ये पद संभालते ही कई कड़े और अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने तीन तलाक को लेकर भी अहम फैसला लिया था। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भी कई ठोस फैसले लिए हैं।

Created On :   5 Aug 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story