कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का तमाम मुद्दों पर मौन रहना अफसोस की बात

Harish Rawat says The silence of Congress workers on all issues is a matter of regret
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का तमाम मुद्दों पर मौन रहना अफसोस की बात
हरीश रावत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का तमाम मुद्दों पर मौन रहना अफसोस की बात

डिजिटल डेस्क, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि प्रदेश में कई मुद्दे हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इन तमाम मुद्दों पर मौन हैं। अफसोस की बात यह भी है कि वे उनके ट्वीट भी पूरे नहीं पढ़ते हैं। उनके अनुसार, जी20 पर उनके एक बयान को ऊपर-ऊपर से देखा गया, लेकिन पूरा नहीं पढ़ा गया।

हरीश रावत ने कहा, हमारे कई नेता हैं, जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने की क्षमता है, लेकिन हालात ये हैं कि उन्हें कुछ लोगों ने यहीं उलझाकर रख दिया है। इनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो जन्मजात मुख्यमंत्री और मंत्री बनाने के एक्सपर्ट हैं। ऐसे लोगों से बचा जाना चाहिए। ये लोग कुछ ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिससे पार्टी उसी में उलझी रह जाती है।

हरीश रावत की चिंता अब इस बात को लेकर है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्वलंत मुद्दों को उठाने से पीछे हट रहे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Dec 2022 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story