संसद मानसून सत्र: आप तो कह रहे थे कि पीओके पर कब्जा कर लोगे? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर बरसे हनुमान बेनीवाल

- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा
- सरकार ने विपक्ष के सवालों के दिए जवाब
- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने पूछे सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के छठे दिन लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। इस दौरान नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पहलगाम हमले को सिस्टम के अंदर की बड़ी चूक बताया।
उन्होंने कहा, 'आतंकवाद हिंदुस्तान के अंदर नया नहीं है। कांग्रेस के समय भी था, बीजेपी के समय भी है।'' उन्होंने ये भी कहा, ''पांच दिन तक लगातार सदन बाधित रहा। पूरा देश देख रहा था। ये चर्चा पहले ही दिन हो जाना था, फिर पांच दिन बाधित क्यों रहता? पूरे देश के मन में था कि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।'
आतंकी वहां तक कैसे पहुंचे?
बेनीवाल ने आगे कहा, 'पहलगाम में धर्म पूछकर हत्या की गई. यह बेहद ही निंदनीय कृत्य था। जिसने भी इस खबर को देखा, उसने यही कहा कि हम आज भी सुरक्षित नहीं हैं। हमारे सिस्टम के अंदर चूक रही होगी। आतंकी वहां तक कैसे पहुंच गए? वहां इतनी संख्या में पर्यटक आते हैं तो सुरक्षा के क्या इंतजाम थे?
आप तो कह रहे थे कि पीओके पर कब्जा कर लोगे?
हनुमान बेनीवाल ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ''पहलगाम में हमला होने के कितनी देर बाद वहां मदद पहुंची? पूरा देश उस दिन रोया था।'' सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''आप तो कह रहे थे कि पीओके पर कब्जा कर लोगे। आपने 2014, 2019 और 2024 में भी ये बात कही। हर हिंदुस्तानी के मन में था कि अबकी बार पाकिस्तान का इलाज हो जाएगा।''
घुसपैठ की हो जांच
बेनीवाल ने इसके बाद सरकार से एक और सवाल किया, जिसमें उन्होंने पूछा, 'घुसपैठ कैसे हुई, इसकी जांच होनी चाहिए, ये देश जानना चाहता है।' इसके अलावा उन्होंने अग्निवीर योजना की वजह से सेना का मनोबल गिर गया है। इस योजना को समाप्त करें। इंडिया गठबंधन के सांसद ने आगे कहा, 'मैं उस जाति से आता हूं, जिस जाति से सबसे ज्यादा लोग सेना में जाते हैं। व्यापारी लोगों को क्या पता कि सेना क्या होती है. हम सब सेना को सैल्यूट करते हैं।'
Created On :   29 July 2025 12:14 AM IST