Parliament Monsoon Session: 'अभी 20 साल वहीं बैठेंगे..', विदेश मंत्री को सदन में टोका तो विपक्षी सांसदों पर भड़के अमित शाह, कल ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलेंगे

अभी 20 साल वहीं बैठेंगे.., विदेश मंत्री को सदन में टोका तो विपक्षी सांसदों पर भड़के अमित शाह, कल ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलेंगे
  • सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा
  • विदेश एस. जयशंकर ने विपक्ष के सवालों के दिए जवाब
  • कल शाम बहस में भाग ले सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र छठे दिन लोकसभा में दोपहर 2 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर जवाब दे रहे थे, जिस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

'विपक्ष को किसी और देश पर भरोसा'

यह देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए। वह बीच में उठे और बोले, 'भारत का विदेश मंत्री यहां बयान दे रहा है, पर विपक्ष को उन पर भरोसा नहीं है। किसी और देश पर भरोसा है। विदेश मंत्री पर भरोसा क्यों नहीं करते। इसलिए विपक्ष में बैठे हैं और 20 साल वहीं पर बैठेंगे।'

'कल बताऊंगा विपक्ष के झूठ'

एस जयशंकर के भाषण के दौरान हंगामा कर रहे विपक्ष को शांत कराने के लिए अमित शाह दो बार खड़े हुए। उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से कहा, 'जब उनके (विपक्ष) नेता बोल रहे थे, तो हम सब शांति से उनकी बात सुन रहे थे। मैं कल आपको बताऊंगा कि उन्होंने कितने झूठ बोले हैं। अब वो सच नहीं सुन पा रहे हैं। जब इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हो रही हो और विदेश मंत्री बोल रहे हों, तो क्या ये अच्छा लगता है कि विपक्ष उन्हें परेशान कर रहा है? स्पीकर साहब, आपको उन्हें समझाना चाहिए, वरना हम भी बाद में अपने सदस्यों को कुछ नहीं समझा पाएंगे।'

कल ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलेंगे

अमित शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान बोलेंगे। वहीं बात करें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की तो उसका समय अभी तय नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकि वे कल शाम ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही बहस में भाग ले सकते हैं।

इस बीच, आज सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा रात 12 बजे तक जारी रह सकती है। रात में सांसदों के लिए भोज की व्यवस्था की जा रही है।

Created On :   28 July 2025 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story