Parliament Monsoon Session: 'पानी और खून साथ नहीं बहेगा और आप क्रिकेट मैच खेलेंगे', एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर सरकार पर बरसे ओवैसी

पानी और खून साथ नहीं बहेगा और आप क्रिकेट मैच खेलेंगे, एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर सरकार पर बरसे ओवैसी
  • लोकसभा में दोपहर 2 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी
  • पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर ओवैसी ने सरकार को घेरा
  • ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। लोकसभा में दोपहर 2 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। इस दौरान AIMIM प्रमुख असादुदीन ओवैसी ने एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

'आप किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खलेंगे'

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते। सरकार से मेरा सवाल है कि जिन इंसानों को बैसरन की घाटी में मारा गया था क्या आपका जमीर इस बात की इजाजत देता है कि आप ट्रेड बंद कर दिए। उनके जहाज हमारे पानी में नहीं आ सकते। फिर किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खलेंगे। ये तय करके कि पानी और खून साथ नहीं बहेगा और आप क्रिकेट मैच खेलेंगे।"

ट्रंप के सीजफायर वाले दावा का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा, 'एक गोरा व्हाइट हाउस में बैठकर सीजफायर का ऐलान करता है, ये आपका नेशनलिज्म है। मेरा सवाल सरकार से है कि हम अमेरिका के मित्र देश हैं। क्या वे दोस्ती निभा रहे हैं। अगर आप ट्रम्प के बयान को गलत कह रहे हैं, तो अपने पायलट्स की तारीफ करिए। आप वो भी नहीं कर रहे।'

'भारत में दहशत फैलाना चाहते हैं PAK और ISI'

ओवैसी ने कहा, 'भारतीय सेना ने बहावलपुर में हमला कर दहशतर्गी के दिल पर हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर में मिली जीत के बाद देश के लोगों में जुनून पैदा हो गया था। लेकिन अफ़सोस है कि सरकार ने इसका फायदा नहीं उठाया।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की फौज और ISI का मकदस है कि भारत को कमजोर किया जाए। अगर हमको इन ताकतों को कमजोर करना है तो देश में इत्तेहाद को बरकार रखना पड़ेगा। अगर हम बुलडोज़र के ज़रिए या जबरन या मज़हब के ज़रिए किसी को निशाना बनाएंगे तो हम उन पड़ोसी मुल्क के दहशतगर्द कहीं कामयाब न हो जाए।'

Created On :   28 July 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story