Rajnath Singh on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की ऐसे बनाई रणनीति, मानसून सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी पूरी जानकारी

- राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
- ऑपरेशन सिंदूर के लिए बनाई सटीक रणनीति
- पाकिस्तान को रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को मानसून सत्र के दौरान चर्चाएं तेज हुई। बहस के शुरूआत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है, इस दौरान उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि वो केवल यह पूछ रहा है कि अभियान के दौरान हमारे कितने विमान गिराए गए हैं, लेकिन वो ये नहीं पूछ रहा है कि दुश्मन के कितने विमान गिरे हैं। उन्होंने कहा, "परीक्षा में यह मायने नहीं रखता कि पेंसिल टूट गई या पेन खो गया, असली मायने रिजल्ट का होता है।"
रक्षा मंत्री ने आज लोकसभा में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित कर दिया है क्योंकि सेना ने अपने राजनीतिक और सैन्य लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन को रोकने के लिए उन पर किसी का दबाव नहीं था। अगर पाकिस्तान अभी भी किसी प्रकार की कोई हिमाकत करता है तो फिर से यह ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है।
ऑपरेशन के दौरान कितने आतंकी ठिकानें किए तबाह
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में अंदर घुसकर पीओके में मौजूद 9 आतंकी शिविरों पर सटीक से निशाना बनाया गया है, इनमें से 7 शिविर बुरी तरह से तबाह हो गए थे। उन्होंने कहा, 'हमारे पास पीओके और पाकिस्तान के अंदर हुए नुकसान के सबूत हैं।' ये ऑपरेशन केवल 22 मिनट चला और यह 'नॉन-एस्केलेटरी' यानी इससे तनाव जैसी स्थिति पैदा नहीं हो सकती थी।
रक्षा मंत्री ने मानसून सत्र के दौरान अपनी बात गर्व से रखते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान सभी भारतीय जवान सुरक्षित थे। इस ऑपरेशन को चलाने के लिए पूरी सावधानी बरती गई थी, इसे ध्यानपूर्वक अंजाम दिया गया था। इस हमले के दौरान ऐसी रणनीति अपनाई गई कि सिर्फ आतंकियों और उसके ठिकाने तबाह हो, ताकि पाकिस्तान नागरिकों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर ऐसी गलती करता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा, "हमने कभी दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन पाकिस्तान ने उसे नहीं समझा। अब जवाब 'बालाकोट स्ट्राइक' की भाषा में दिया जाता है। पाकिस्तान के हुक्मरानों को पता है कि वे भारतीय सेना से नहीं जीत सकते, इसलिए वे आतंकवाद का सहारा लेते हैं।"
Created On :   28 July 2025 11:12 PM IST