हिंसा के दो साल बाद दौरा: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर कांग्रेस- बीजेपी ने एक दूसरे पर किए कटाक्ष

- हिंसा भड़कने के ढाई साल बाद मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी
- जो कुछ भी हो रहा था उसे इतने लंबे समय तक होने दिया- प्रियंका गांधी
- मणिपुर के दिल में गुस्सा है-पवन खेड़ा
- विपक्ष को नॉर्थ-ईस्ट के विकास की रफ्तार पच नहीं रही है- तरुण चुघ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि हिंसा भड़कने के ढाई साल बाद आख़िरकार इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर जा रहे हैं लेकिन सनद रहे ,वो आज भी वहां पर लोगों के आंसू पोंछने, विस्थापितों से मिलने, जिन महिलाओं को नोचा गया- उनका हाल जानने या शांति की अपील करने के लिए नहीं, बल्कि रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे खुशी है कि उन्होंने 2 साल बाद फैसला किया है कि यह दौरा उनके लिए सार्थक है। उन्हें बहुत पहले ही दौरा कर लेना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ भी हो रहा था उसे इतने लंबे समय तक होने दिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर और मिजोरम दौरे पर कहा, क्या उनका रोड शो उन्हीं सड़कों पर है जहां महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। जब महिलाओं को इन सड़कों पर परेड कराई जा रही थी, उस समय प्रधानमंत्री मोदी कहां थे? जब मणिपुर को हमदर्दी की जरूरत थी तब प्रधानमंत्री मोदी कहां थे? मणिपुर के दिल में गुस्सा है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "ये लोग कभी भी कुछ भी बोल देते हैं। ये पहले कहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं? अब प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जा रहे हैं तो राहुल गांधी कह रहे हैं कि मणिपुर से ज्यादा बड़ा मुद्दा वोट चोरी का है। प्रधानमंत्री मोदी वहां सौगात देने जा रहे हैं। इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 26 मई 2014 से लगातार उत्तर-पूर्व विकास की नई गाथा लिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर-पूर्व को विकास का द्वार मानकर नई-नई योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री मोदी पल-पल भारत के कण-कण के विकास में लगा रहे हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को नॉर्थ-ईस्ट के विकास की रफ्तार पच नहीं रही है।
Created On :   13 Sept 2025 3:29 PM IST