Rahul Gandhi Gujarat Visit: 'अब वहां जाने का किया फैसला' पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?

अब वहां जाने का किया फैसला पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?
  • हर जगह वोट चोरी के लग रहे नारे
  • शनिवार को पीएम मणिपुर में रहेंगे
  • आंतरिक रूप से विस्थापित लोग से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। कांग्रेस नेता और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी मणिपुर दौरे पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रदेश संघर्ष कर रहा है, लेकिन वह अब दौरा कर रहे है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि इस वक्त देश में वोट चोरी की जा रही है। ये बयान राहुल गांधी ने गुजरात के जूनागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है।

हर जगह वोट चोरी के लग रहे नारे

जूनागढ़ के केशोद हवाई अड्डे के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि हर जगह लोग वोट चोरी के नारे लगा रहे है। वहीं, कांग्रेस नेता जूनागढ़ शहर में पहुंचे हैं, जहां पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इसमें जिला कांग्रेस और नगर इकाइयां भी शामिल हुई। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा का एक कार्यक्रम किया।

राहुल गांधी से जब मीडिया ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे के संबंध में सवाल पूछा। इस पर कांग्रेस नेता कहा, "मणिपुर लंबे समय से संकट से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब वहां जाने का फैसला किया है। इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। आज भारत में वोट चोरी का मुद्दा सबसे प्रमुख है।"

इस वजह से मणिपुर में हुई थी हिंसा

पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे चुराचांदपुर और राजधानी इंफाल जाएंगे, जहां पर आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रहा रहे हैं। उनसे बातचीत करेंगे। दरअसल, मणिपुर में दो साल पहले जातीय हिंसा भड़क गई थी। राज्य में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की वजह हिंसा हुई थी। इसके बाद से पीएम मोदी पहली बार राज्य का दौरा करेंगे।

राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कहा, "उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव चुरा लिए। हमने हाल ही में कर्नाटक में यह साबित कर दिया। इसलिए, मुख्य मुद्दा वोट चोरी है। हर जगह लोग वोट चोर का नारा लगा रहे हैं।"

Created On :   13 Sept 2025 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story