कर्नाटक दौरा: मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी पर तीखा हमला, पूछा - 42 देशों के दौरे पर गए, लेकिन मणिपुर क्यों नहीं?

- कर्नाटक के मैसुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकार साधा निशाना
- मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को कर्नाटक के मैसूरु पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जोरदार प्रहार किया। खरगे ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री 42 देशों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन मणिपुर एक बार भी नहीं गए।' मणिपुर में एक साल से अधिक समय से जातीय हिंसा और अस्थिरता बनी हुई है, जिस पर केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है।
यह भी पढ़े -नशे के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, चंडीगढ़ और मुंबई समेत 4 ठिकानों पर मारा छापा
खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
खरगे ने कहा कि देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर एक साल से ज्यादा समय से हिंसा से जूझ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने वहां जाकर लोगों का दुख बांटना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा, '42 देशों में घूम आए, मगर मणिपुर जाना जरूरी नहीं समझा. क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है?'
संविधान बदलने का लगाया आरोप
इस दौरान खरगे ने बीजेपी और आरएसएस पर संविधान बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी और आरएसएस संविधान को बदलना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता उन्हें ऐसा करने नहीं देगी।' इसके अलावा उन्होंने लोगों से संविधान की रक्षा के लिए सजग रहने की अपील भी की।
कांग्रेस में होता है काम, बीजेपी में सिर्फ बाते - खरगे
खरगे ने कांग्रेस और बीजेपी की तुलना करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी में लोग काम करते हैं, जबकि मोदी की बीजेपी में लोग सिर्फ बातें करते हैं।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी है और विकास को केंद्र में रखा है।
इतना ही नहीं, बल्कि खरगे ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर वित्तीय संकट के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'बीजेपी कहती है कि कर्नाटक सरकार कंगाल हो गई है, लेकिन यह सरासर गलत है।' उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार राज्य को बेहतर दिशा में ले जा रही है और बीजेपी का यह आरोप बेबुनियाद है।
Created On :   19 July 2025 7:28 PM IST