दिल्ली कार हादसे के बाद: पुलिस ने बीरभूम जिले से 20 हजार जिलेटिन छड़ें बरामद,पश्चिम बंगाल में अलर्ट

पुलिस ने बीरभूम जिले से 20 हजार जिलेटिन छड़ें बरामद,पश्चिम बंगाल में अलर्ट
बीरभूम में सुल्तानपुर नलहाटी रोड पर पुलिस ने जांच के दौरान पिकअप वैन को जांच के दौरान पकड़ा। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार धमाके की घटना के बाद भारत में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। धमाकों के बीच देश भर में अलर्ट है, इस बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम जिले से 20 हजार जिलेटिन छड़ें बरामद की हैं। इतनी बड़ी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल की लिंक का पता लगाया जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं में कोई कनेक्शन है और क्या आतंकी दिल्ली की तरह ही बंगाल को दहलाने का षडयंत्र रच रहे थे?

पुलिस को 50 बैग में भरी हुई 20 हजार जिलेटिन छड़ों gelatin sticks को एक पिक अप वैन से जब्त किया है। आपको बता दें जिलेटिन रॉड एक सस्ता विस्फोटक पदार्थ होता है, जिसे सामान्यतौर पर खनन और निर्माण कार्यों में यूज किया जाता है। भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद बंगाल में हाईअलर्ट जारी कर दिया है और भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों आदि में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

खबरों से मिली जानकारी पता चला है कि वैन पड़ोसी झारखंड के पाकुड़ से बंगाल जा रही थी। मंगलवार रात बीरभूम में सुल्तानपुर नलहाटी रोड पर पुलिस ने जांच के दौरान पिकअप वैन को जांच के दौरान पकड़ा। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि क्या बीरभूम में पकड़ी गई वैन का फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा तो नहीं है?

Created On :   12 Nov 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story