Bihar Assembly Elections 2025: महिला को बचाने में प्रशांत किशोर को सीने में लगी चोट, तुरंत पहुंचाया अस्पताल

महिला को बचाने में प्रशांत किशोर को सीने में लगी चोट, तुरंत पहुंचाया अस्पताल
  • गेट और गाड़ी के बीच में फसे प्रशांत किशोर
  • गंभीर हालत में प्रशांत किशोर पहुंचे मंच पर
  • आरा के निजी अस्पताल में प्रशांत किशोर का करवाया उपचार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक समय नहीं बचा हुआ है। इस बीच राजनीतिक हलचल शुरू हो गई हैं। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर भी चुनावी दौरे तेजी से कर रहे हैं। शुक्रवार को वह प्रदेश के आरा पहुंचे, जहां पर उनके साथ एक हादसा हो गया। इस दौरान उनको सीने में चोट लग गई, इसके बाद भी साहस दिखाते हुए सभा स्थल तक पहुंचे और सभा को संबोंधित किया।

जानकारी मिली है कि आरा में करीब दो किलोमीटर लंबी पदयात्रा और रोड शो करने के बाद सभा स्थल पहुंचे तो इस दौरान भीड़ में से एक महिला आ गई। उनको बचाने के चक्कर में गाड़ी का गेट सीने में लग गया।

तुरंत पहुंचे अस्पताल

पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण सिंह ने मंच संभावते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को चोट लग गई है। इसके बावजूद भी अपनी प्रिय जनता के लिए मंच पर आ रहे हैं। दो मिनट मंच जनता को संबोंधित किया और तुरंत मंच से उतरक पास के आरा निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

डॉक्टर ने दी ये जानकारी

हॉस्पिटल में प्रशांत किशोर का सीटी स्कैन किया गया। डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें सीने में चोट लगी है, लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें प्राथमिक तौर पर पेन किलर और एंटीबायोटिक दे दिया है। घबराने की कोई बता नहीं है, 24 से 48 घंटे में वे पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

बताया जा रहा है कि अपना रोड़ शो खत्म करने के बाद मंच पर पहुंच रहे थे। जैसे ही गाड़ी में से उतरने लगे, तभी भीड़ में से एक महिला उनके पास आ रही थी। इस दौरान उन्होंने अचानक गाड़ी का दरवाजा बंद किया तो उनकी सीना गेट और गाड़ी के बीच में फस गया था।

Created On :   18 July 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story