India Pakistan Match Live Streaming: प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र, भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की उठाई मांग

प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र, भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की उठाई मांग
  • भारत और पाकिस्तान मैच पर सियासत तेज
  • प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र
  • भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की उठाई मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक के बीच होने वाले एशिया कप के मैच के संबंध में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री और आईटी को पत्र लिखा। इस पत्र में शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण को रोकने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आशा है कि सरकार वही करगी जो देश अपनी सरकार से अपेक्षा करता है। अपनी चिट्ठी में कहा कि एक सांसद के रूप में नहीं बल्कि एक नागिरक के रूप में उन्होंने लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने प्रतिनिधिमंडल भेजा जिसमें वो भी शामिल थीं। ऐसे में भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का फैसला उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

भारत-पाक मैच को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा पत्र

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "बीसीसीआई और खेल मंत्रालय द्वारा एशिया कप और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की भागीदारी पर अड़े रहने से गहरी निराशा हुई है। खेल भावना का बहाना लेकर इस मैच को होने देना आतंक फैलाने वाले देश के खिलाफ खड़े होने के नैतिक साहस की कमी को दर्शाता है।"

अपनी चिट्ठी में उन्होंने आगे लिखा, "दुनिया का इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है, जहां देशों ने खेल से ऊपर सिद्धांत को चुना। जैसे रंगभेद के दौर में दक्षिण अफ्रीका का बहिष्कार, दशकों तक चले ओलंपिक का बहिष्कार और हाल ही में पाकिस्तान की हॉकी टीम द्वारा तमाम मंजूरी के बावजूद एशिया हॉकी कप में भारत में खेलने से इनकार करना। मैं सरकार को यह भी याद दिलाना चाहती हूं कि 1990-91 में भारत-पाक तनाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट कप का बहिष्कार किया था।"

मैच के लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण पर रोक लगाने की उठाई मांग

शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा कि भारत के लोग ऐसा मैच नहीं देखना चाहते जो 140 करोड़ नागरिकों के दर्द और आक्रोश से लाभ कमाए। हम देशभक्ति को अलग-अलग हिस्सों में नहीं बांट सकते। जब अब भी सीमा पार के आतंकवाद में जानें जा रही हैं। जब हमारे जवान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खात्मे के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, तब सरकार क्रिकेट मैचों के लाइव प्रसारण को जारी रखकर इस त्रासदी को सामान्य और व्यावसायिक बना रही है। राष्ट्रीय हित और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि भारत-पाकिस्तान मैच का सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग को रोका जाए।"

Created On :   23 Aug 2025 4:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story