Bihar Politics: कल बिहार के दौरे पर राहुल गांधी, 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में लेंगे हिस्सा, बिहार प्रभारी ने की लालू यादव से मुलाकात

- बिहार में सियासी हलचल तेज
- राहुल गांधी कल आएंगे बिहार
- इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है। एनडीए ने साफ कर दिया है कि चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वहीं, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। सोमवार (7 अप्रैल) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा और पटना में संविधान सम्मेलन में भी शामिल होंगे। कांग्रेस सांसद के दौरे से ठीक पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। जिससे हलचल और भी ज्यादा तेज हो गई।
मुलाकात के बाद क्या बोले कांग्रेस के बिहार प्रभारी?
कृष्णा अल्लावरु ने शनिवार को लालू यादव से मुलाकात की थी। वह दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एड्मिट हैं। इस मुलाकात के बाद अल्लावरु ने बताया कि लालू यादव से दिल्ली में बातचीत हुई है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली। उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना है। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होकर पटना लौटेंगे।
राहुल गांधी कड़ा प्रहार
राहुल गांधी के बिहार आने से पहले भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह (राहुल गांधी) संसद में संविधान की रक्षा के बारे में बोले क्यों नहीं? वक्फ मुद्दे पर व्यापक चर्चा भी हुई, लेकिन वह चुप रहे, उनकी बहन कहीं नजर नहीं आईं।
बिहार में सियासी पारा हाई
बिहार में इसी साल विधानसा चुनाव होने हैं। दलों के नेताओं ने बिहार का दौरा करना शुरू कर दिया है। पार्टियां जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करने में जुटी हुई हैं ताकि बिहार की सत्ता हासिल कर सकें। इस बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है।
Created On :   6 April 2025 6:30 PM IST