पश्चिम बंगाल: RLD नेता मलूक नागर ने कबीर के बयान पर किया पलटवार, कहा TMC नेताओं की देश के संविधान में आस्था नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। RLD नेता मलूक नागर ने जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर के बयान पर कहा अभी तक वे TMC के विधायक थे। ये उन दोनों का आंतरिक मामला है। TMC और उनके नेताओं की देश के संविधान में आस्था नहीं है। वे देश के संविधान के खिलाफ जाना चाहते हैं। हमारे देश की जनता आने वाले चुनाव में TMC को सबक सिखा देगी।
#WATCH दिल्ली: जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर के बयान पर RLD नेता मलूक नागर ने कहा, "अभी तक वे TMC के विधायक थे। ये उन दोनों का आंतरिक मामला है। TMC और उनके नेताओं की देश के संविधान में आस्था नहीं है। वे देश के संविधान के खिलाफ जाना चाहते हैं। हमारे देश की जनता आने वाले… pic.twitter.com/LuQr7AeQLq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
यह भी पढ़े -मुर्शिदाबाद पीएसओ पर हमला करने के आरोप में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया
अपने बेटे की हिरासत पर जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने कहा यह एक छोटी सी घटना थी कि मेरा PSO जुम्मा खान सुबह अचानक मेरे ऑफिस में घुस आया, जब मैं अपने बेटे से बात कर रहा था और घर जाने के लिए छुट्टी मांगने लगा। हमने उसे बाहर जाने को कहा लेकिन वो नहीं गया और ज़िद करके छुट्टी मांगने लगा इसलिए हमने उसे घर से निकाल दिया। इस पर उसने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मेरे बेटे को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके बेटे को रिहा कर दिया था।
#WATCH कोलकाता: अपने बेटे की हिरासत पर जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने कहा, "यह एक छोटी सी घटना थी कि मेरा PSO जुम्मा खान सुबह अचानक मेरे ऑफिस में घुस आया, जब मैं अपने बेटे से बात कर रहा था और घर जाने के लिए छुट्टी मांगने लगा। हमने उसे बाहर जाने को कहा... लेकिन वो नहीं… pic.twitter.com/lNfm3iO2YN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2025
टीएमसी से निलंबित और भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी नवगठित जनता उन्नयन पार्टी के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा। कबीर ने कहा हमारी पार्टी का मुख्य लक्ष्य बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है। इससे पहले उन्होंने 135 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि वे अगले साल बनने वाली सरकार में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। कबीर कई मौके पर सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला कर चुके है। उन्होंने ममता पर मुस्लिमों को धोखा देने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा 2019 में कबीर बीजेपी में शामिल हुए थे और अब धार्मिक मुद्दों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। हुमायूं चुनावी गठबंधन के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के इच्छुक हैं। दलों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत भी चर रही है। हालांकि बातचीत अंतिम दौर में नहीं पहुंची है।
Created On :   29 Dec 2025 3:51 PM IST












