Rahul Gandhi on ECI: EC पर राहुल गांधी के आरोपों के समर्थन में उतरे AAP सांसद संजय सिंह, कहा - 'इसके बाद तो कुछ...'

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा फिर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र कर धांधली के आरोपों से सियासी पारा हाई हो गया है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आज जो खुलासा हुआ है इसके बाद अब जन विद्रोह के अलावा कोई दूसरा रास्ता समझ में नहीं आ रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने जो खुलासा किया है, इसके बाद तो कुछ बचता ही नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी घोटाला कर रहा है।

    राहुल गांधी के समर्थन में उतरे संजय सिंह

    उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''एक व्यक्ति कई राज्य में वोट दे रहा है। एक व्यक्ति का चार-चार बूथ पर नाम दर्ज है। मुझे लगता है कि अब इसके बाद फिर चुनाव का क्या मतलब है। अगर चुनाव आयोग, भारत का सुप्रीम कोर्ट और इस देश के लोग लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं, चुनाव को बचाना चाहते हैं, अपने वोट के अधिकार को बचाना चाहते हैं तो उनको चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी।''

    AAP नेता संजय सिंह ने निशाना साधते हुए आगे कहा, ''चुनाव आयोग और बीजेपी को भी ये समझ लेना चाहिए कि अब तुम्हारी वोट की चोरी और तुम लोग कैसे चुनाव जीतते हो, ये असलीयत पूरे देश को पता चल चुकी है। अब मुझे लगता है कि हिंदुस्तान के अंदर एक बहुत बड़ा विद्रोह होने वाला है। सड़कों पर लोग निकलेंगे और सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ एक जनविद्रोह होगा। इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता बचता हुआ तो मुझे नहीं दिख रहा है।''

    आप नेता और राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा, ''ये बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है जो राज्य दर राज्य करके बीजेपी जीत रही है। इसका मतलब तो हम लोग जो मेहनत कर रहे हैं, जनता के लिए काम कर रहे हैं उसका तो कोई अब मतलब ही नहीं बचा। अरविंद केजरीवाल ने दस सालों तक दिल्ली में इतना अच्छा काम किया उसके बावजूद घोटाला करके उनको हरा दिया गया।''

    चुनाव आयोग और बीजेपी की सांठगाठं का लगाया आरोप

    उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर वोट की चोरी कर कर रहा है। इस बात का खुलासा हम लोगों ने भी दिल्ली के अदंर किया था। ये बताया था कि किस प्रकार से मंत्रियों के घर में 33 वोट, 26 वोट, 22 वोट और 15 वोट बने हैं। ये भी बताया था कि किस तरह से बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक-एक बूथ पर 500-500 वोट कटवाने के लिए टारगेट करके AAP के समर्थकों के वोट को काटने के लिए आवेदन दे रहे थे। ये तमाम घोटाला देश की राजधानी दिल्ली में हम लोगों ने पकड़ा था। उस समय भी चुनाव आयोग ने बात नहीं सुनी

    संजय सिंह ने बिहार में SIR का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''SIR के जरिए जो घोटाला अभी बिहार में हो रहा है वो भी सबके सामने है। 40 मरे हुए लोगों का वोट बन जाता है। मरे हुए लोगों का फॉर्म जमा हो जाता है।कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बन जाता है और साथ ही साथ ट्रंप का वोट बिहार में बन जाता है। ऐसे तमाम खुलासे बिहार के अंदर भी हुए कि किस तरह से फर्जी साइन करके बीएलओ फॉर्म जमा कर रह थे।''

    Created On :   8 Aug 2025 2:41 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story