विधानसभा चुनाव 2025: सपा चीफ अखिलेश यादव 29 अगस्त को बिहार जाएंगे , राहुल-तेजस्वी संग आरा से सिवान तक करेंगे रोड शो

- आरा से सिवान तक राहुल-तेजस्वी संग करेंगे रोड शो
- 29 अगस्त को बिहार जाएंगे अखिलेश यादव
- मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव
डिजिटल डेस्क, पटना। समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव 29 अगस्त को बिहार जाएंगे, यहां अखिलेश यादव मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बिहार में आरा से सिवान तक राहुल-तेजस्वी संग रोड शो करेंगे।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यात्रा के दिन आज एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा हमें मालूम है कि वे(NDA) बिहार में 'चुनाव चोरी' करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने 'वोटर अधिकार यात्रा' यहां पर शुरू की है ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और भाजपा व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी, जो भी अधिकार आपको मिले हैं वह संविधान ने दिए हैं लेकिन यह भाजपा के लोग आपसे ये अधिकार छीनना चाहते हैं।
CPI(ML) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने INDIA गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कहा, "जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और हर दिन यह प्रतिक्रिया बढ़ती जा रही है। यह पूरे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरूआत हो रही है जो कि आवश्यक भी है क्योंकि SIR के जरिए 1.5-2 करोड़ लोगों के नाम काटने की साजिश की गई थी। हमारी मांग है कि जिन लोगों के नाम गलत तरीके से (मतदाता सूची से)काटे गए हैं उनके नाम शामिल हों। जब चुनाव आएगा तो एक-एक वोट का सही इस्तेमाल करके इस सरकार पर चोट करने की आवश्यकता है। डबल इंजन की सरकार ने बिहार को डबल धोखा दिया है और इस धोखेबाज सरकार को गद्दी से हटाना जरूरी है, बदलाव लाना जरूरी है।
आरेजडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "(वोट अधिकार यात्रा को लेकर)प्रतिक्रिया तो पूरा देश और पूरी दुनिया देख रही है। हमें स्वयं भी अंदाजा नहीं था कि वोटर अधिकार यात्रा जिसकी शुरूआत चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत के खिलाफ आक्रोश से हुई थी, वह यहां तक पहुंच जाएगी। एक-एक बच्चा बोल रहा है वोट चोरी गद्दी छोड़ा। मत सबसे बड़ा मौलिक अधिकार है। आपका मत सुरक्षित नहीं है तो आप सुरक्षित नहीं है, आपका वर्तमान सुरक्षित नहीं है और आपका भविष्य सुरक्षित नहीं है। ऐसे में लोकतंत्र का मूल ही खत्म हो जाता है। एक-एक इंसान और एक-एक नागरिक ने माहौल बदलकर रख दिया है।
Created On :   28 Aug 2025 1:25 PM IST