बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जेडीयू से कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय!

जेडीयू से कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय!
  • एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में रहेंगे नीतीश और उनकी पार्टी जेडीयू
  • 2020 में 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी बीजेपी , 74 पर मिली थी जीत
  • जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है एनडीए

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें आने में कुछ दिन ही बाकी है, उससे पहले एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग की पिक्चर साफ हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान गठबंधन दलों के बीच सीटों के साझा समीकरण पर अंतिम सहमति बन गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें बड़े भैया की भूमिका में रखते हुए उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 102 और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP (R) को 20, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 10-10 सीटें मिली हैं। हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि एनडीए जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है। आपको बता दें 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी। वहीं JDU 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी। सूत्रों के अनुसार इस बार JDU102 और बीजेपी 101 पर लड़ेंगी।

Created On :   28 Aug 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story