Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी मंत्री ने एकनाथ शिंदे पर कसा तंज, स्थानीय निकाय चुनाव के दौरे के दौरान कही ये बात

महाराष्ट्र में बीजेपी मंत्री ने एकनाथ शिंदे पर कसा तंज, स्थानीय निकाय चुनाव के दौरे के दौरान कही ये बात
बीजेपी नेता नितेश राणे सिंधुदुर्ग में स्थानीय निकाय चुनाव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे सिंधुदुर्ग में स्थानीय निकाय चुनाव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं। नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि इस मामले को देखते हुए उनके उस दावे पर संदेह पैदा होता है, जिसमें उन्होंने अन्याय के देखते हुए तत्कालीन महाविकास आघाडी (MVA) सरकार के खिलाफ बगावत की थी।

बीजेपी नेता ने शिंदे गुट को लेकर किया सवाल

बीजेपी मंत्री ने पिछले हफ्ते शनिवार को सिंधुदुर्ग जिले में मीडिया से चर्चा करते हुए सवाल किया था, "एकनाथ शिंदे ने दावा किया था कि उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय देखा था, इसलिए उन्होंने बगावत की। अगर उन्होंने तब बगावत की थी, तो अब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कणकवली नगर परिषद चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं।"

शिंदे से पूरा प्रदेश पूछेगा ये सवाल

नितेश राणे का कहना है कि ये बात केवल सिंधुदुर्ग नहीं पूछेगा, बल्कि पूरा प्रदेश सवाल करेगा कि क्या उनका तथाकथित बगावत का कोई अब मतलब बचा है। बीजेपी के इस ताजा बयान से राजनीतिक खींचतान को प्रदर्शित करता है। बता दें कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे जून 2022 में अलग हुए थे। इसके बाद राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी और वह उद्धव ठाकरे से अलग होने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

Created On :   1 Dec 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story