सावरकर बयान केस: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन पर लगी रोक को अगली सुनवाई तक बरकरार रखा

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन पर लगी रोक को अगली सुनवाई तक बरकरार रखा
  • विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिया था बयान
  • 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई थी टिप्पणी
  • मुंबई की एक कोर्ट ने राहुल को तलब का नोटिस जारी किया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन पर रोक को फिलहाल जारी रखते हुए अंतरिम आदेश को आगे बढ़ा दिया है।

आपको बता दें यह केस 2022 की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान से जुड़ा है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर विवादास्पद बयान दियाथा। राहुल के इस बयान पर मुंबई की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ तलब का नोटिस जारी किया था।

गांधी ने इस समन को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में पिटीशन दायर की थी। अब टॉप कोर्ट ने अगली सुनवाई तक समन पर लगी रोक को बरकरार रखा है।

Created On :   25 July 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story