Rahul Gandhi vs Election Commission: 'सही नहीं ये धमकी भरा लहजा', राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार

सही नहीं ये धमकी भरा लहजा, राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार
  • राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर लगाया आरोप
  • कर्नाटक लोकसभा चुनाव में धांधली होने का किया दावा
  • चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को किया खारिज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगाए गए वोटर लिस्ट में धांधली के आरोप लगाए थे। उनके इस आरोप पर चुनाव आयोग की ओर से तीखा पलटवार किया गया है। आयोग का कहना है कि अगर कोई इलेक्शन पिटिशन (चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका) दाखिल नहीं की गई है तो इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने का क्या औचित्य है?

आयोग ने कहा कि कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024 में हारे हुए किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80 के तहत कोई भी इलेक्शन पिटिशन दाखिल नहीं की गई है। आयोग के अनुसार, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 के तहत कांग्रेस या किसी प्रतिनिधि की ओर से कर्नाटक की मतदाता सूची पर एक भी अपील कर्नाटक के डीएम या सीईओ के पास दाखिल नहीं की गई है।

राहुल के बयान को बताया धमकी भरा

चुनाव आयोग ने कहा कि नियमानुसार किसी भी चुनाव के परिणाम के खिलाफ 45 दिनों के अंदर चुनाव याचिका करनी होती है। यदि ऐसा पाया जाता है तो आयोग संबंधित सामग्री को सुरक्षित रखता है, या फिर उसे हटाने का प्रावधान है। आयोग ने राहुल के बयान को 'अनुचित और धमकी भरा' बताते हुए कहा कि एक संवैधानिक संस्था के रूप में चुनाव आयोग को निशाना बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

किस मकसद से बना रहे निशाना?

राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि आखिर यदि कोई वैधानिक याचिका दायर नहीं की गई तो अब इस स्तर पर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना और मुख्य चुनाव आयुक्त को निशाना बनाना किस मकसद से किया जा रहा है?

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में धांधली और गलत तरीके से वोटर्स के नाम जोड़ने और काटने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास कर्नाटक की एक विधानसभा सीट का आंकड़ा मौजूद है, जिससे साबित होता है कि किस तरह से चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करता है।

Created On :   24 July 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story