Nagpur News: राहुल गांधी ने कहा - हिंदुस्तान में हो रही है चुनाव की चोरी, अब बिहार में वोट चुराने की है तैयारी

राहुल गांधी ने कहा - हिंदुस्तान में हो रही है चुनाव की चोरी, अब बिहार में वोट चुराने की है तैयारी
  • महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में वोट चुराने की है तैयारी
  • राहुल गांधी - हिंदुस्तान में हो रही है चुनाव की चोरी

Nagpur News. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही मतदाता सूची में कथित धांधली के मुद्दे को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पर हमलावर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर यह आरोप लगाया है। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है। महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, ये कांग्रेस ने सबको दिखाया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस मामले पर चुप नहीं बैठेगा।

विपक्षी गठबंधन जन अधिकार की इस लड़ाई को संसद से लेकर सड़क तक लड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर के नाम पर एससी,एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के वोट चुराए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में भी इसी तरह चोरी हुई। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि हमने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की है और वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि वह ये जल्द सामने लाएंगे कि कहां और कैसे चोरी की जा रही है।

Created On :   23 July 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story