Nagpur News: जिले के बड़े बांध अब भी लबालब नहीं, 50 फीसदी ही जमा हुआ पानी

जिले के बड़े बांध अब भी लबालब नहीं, 50 फीसदी ही जमा हुआ पानी
  • जलापूर्ति के लिए दिक्कत नहीं
  • जिले के बड़े बांध अब भी लबालब नहीं

Nagpur News. पिछले 1 माह से जिले में लगातार बरसात से बांधों का जलस्तर बढ़ने का दावा हो रहा है, लेकिन जलसंपदा विभाग के आंकड़ों में बड़े बांधों में अब तक 50 फीसदी ही जलसंचय पाया गया है। हालांकि अब तक एकमात्र बड़ा बांध नवेगांव खैरी में 91.8 फीसदी संचय हुआ है। इस बांध में 141.98 दशलघमी क्षमता में से 129.32 दशलघमी जलस्तर बन गया है। वहीं दूसरी ओर जिले के सबसे बड़े बांध तोतलाडोह में जलसंचय 63.68 फीसदी हुआ है। इस बांध की कुल संचय क्षमता 1016.88 दशलघमी है, लेकिन भारी बरसात के बाद भी 647.50 दशलघमी ही संचय हुआ है। जिले में 23 जुलाई को पांचों बड़े बांधों में 52.40 फीसदी जलसंचय दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल 23 जुलाई को 2 फीसदी अधिक यानि 54.17 फीसदी संच मौजूद था। हालांकि जलसंपदा विभाग का दावा है कि अगले दो माह में जिले में बांधों में पर्याप्त संचय बनेगा।

जिले में लगातार जोरदार बरसात के बाद भी बांधों के जलसंचय में संतोषजनक स्थिति नहीं है। अब भी बड़ें पांच बांधों में 52.40 फीसदी ही संचय मौजूद है। बड़े बांध में कामठी खैरी में 91.08 फीसदी संचय मौजूद है, जबकि अन्य तीन बड़े बांधाे में खिंडसी में 51.29 फीसदी, नांद प्रोजेक्ट में 34.73 फीसदी और वड़गांव में 56.23 फीसदी जलसंचय हुआ है। जिले के मध्यम स्तर के 12 बांधों में पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी कम जलसंचय हुआ है। बांधों में कम जलसंचय के बाद भी जिले में अब साल भर जलापूर्ति के लिए दिक्कत नहीं होगी, लेकिन किसानों को सिंचाई के लिए बांधों में पर्याप्त जलसंचय के लिए अब भी इंतजार करना पड़ेगा।

जलापूर्ति के लिए दिक्कत नहीं

अनिता पराते, कार्यकारी अभियंता, पेंच प्रोजेक्ट विभाग के मुताबिक कन्हान और पेंच के पाणलोट क्षेत्र में अब भी बरसाती पानी का संचय नहीं हुआ है। हालांकि इससे शहर में जलापूर्ति पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगले दो माह में बांधों में पर्याप्त संचय होने से किसानों को सिंचाई के लिए भी जल उपलब्ध कराया जा सकता है।


Created On :   23 July 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story