- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फ्रांस के साथ शैक्षणिक और...
Nagpur News: फ्रांस के साथ शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान - प्रदान होगा समृद्ध

- लिटु का फ्रांस के एसईपीआर ग्रुप के साथ एमओयू
- दोनों देशों के बीच वैज्ञानिक संबंध मजबूत बनाने का उद्देश्य
Nagpur News. भारत और फ्रांस के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समृद्ध करने की दिशा में पहल की गई है। इसके तहत लक्ष्मीनारायण इनोवेशन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नागपुर (लिटु) का फ्रांस के एसईपीआर ग्रुप लिओन के साथ एमओयू किया गया है। यह साझेदारी भारत-फ्रांस शैक्षणिक सहयोग के एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखी जा रहा है। यह समझौता एलआईटी विश्वविद्यालय के शोध, नवाचार, इनक्यूबेशन और लिंकेज बोर्ड की निदेशक डॉ. प्रतिभा अग्रवाल और एसईपीआर ग्रुप की इंटरनेशनल मोबिलिटी प्रमुख क्रिस्टियाने वेर्लांग द्वारा आधिकारिक रूप से हस्ताक्षरित किया गया।
यह महत्वपूर्ण उपलब्धि एलआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अतुल वैद्य के दूरदर्शी नेतृत्व का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिन्होंने शिक्षा के वैश्वीकरण को विश्वविद्यालय की प्राथमिकता बनाया है, और इसके प्रभावी क्रियान्वयन में रजिस्ट्रार डॉ. नीरज खटी का मजबूत प्रशासनिक सहयोग रहा। इस सहयोग को डॉ. नितिन सेठी जैसे विशेषज्ञ की रणनीतिक सलाह द्वारा दिशा प्रदान की गई है और इसका उद्देश्य भारत-फ्रांस उन्नत शोध संवर्धन केंद्र (इंडो-फ्रेंच सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एडवांस्ड रिसर्च-सीईएफआईपीआरए) के लक्ष्यों के अनुरूप है, जो दोनों देशों के बीच वैज्ञानिक और अकादमिक संबंधों को मजबूत बनाना है।
3 वर्षों के इस समझौते में क्या है?
तीन वर्षों के इस समझौते का ढांचा इस प्रकार तैयार किया गया है कि दोनों संस्थानों को ठोस लाभ और अवसर प्राप्त हो सकें। इसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक समृद्ध वातावरण तैयार करना है, जिसमें व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम, सांस्कृतिक भ्रमण और पेशेवर इंटर्नशिप ऐसी कई पहल शामिल हैं। इसमें भाग लेने वालों में स्नातक, परास्नातक छात्र, रिसर्च फेलोज़, और कनिष्ठ एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य शामिल होंगे। साझेदारी के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय संयुक्त कॉन्फ्रेंस का आयोजन, एकीकृत शैक्षणिक कार्यक्रमों का विकास और शोध सामग्री व जानकारी का परस्पर आदान-प्रदान भी शामिल है। इस गठबंधन की विशेष बात यह है कि इसमें संयुक्त अनुसंधान कार्यों और सह-लेखक शोध प्रकाशनों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर नवाचार साझा करने का संकल्प लिया गया है।
Created On :   23 July 2025 6:03 PM IST