Nagpur News: एयरपोर्ट को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला, साइबर पुलिस सहित टीमें जांच में जुटी

एयरपोर्ट को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला, साइबर पुलिस सहित टीमें जांच में जुटी
  • साइबर पुलिस सहित अन्य कई टीमें जांच में जुटी
  • नागपुर एयरपोर्ट को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला
  • मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआईपी मूवमेंट के चलते सुबह से पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगा हुआ था एयरपोर्ट पर

Nagpur News. संतरानगरी के एयरपोर्ट को फिर से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिलने से एयरपोर्ट प्रशासन में हडकंप मच गया। ईमेल भेजनेवाले के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य कई वीआईपी नेताओं की मंगलवार को मूवमेंट होने के कारण सुबह से ही एयरपोर्ट पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था। इसी दौरान एयरपोर्ट के ईमेल पर सुबह करीब 6.30 बजे के दरमियान बम से उड़ाने का धमकी भरा ई मेल आने के बाद इलाके में बंदोबस्त और तेज कर दिया गया। हालांकि एयरपोर्ट परिसर में नागरिकों का आवागमन शुरू रखा गया था। परिसर में बम शोधक-निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते सहित दो तीन टीमें पहुंच गई। चप्पे - चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन ईमेल पर भेजी गई धमकी अफवाह निकली। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर पहुंचे कई नागरिक कुछ देर के लिए सकते में आ गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुबह से पुलिस का बंदोबस्त लगा हुआ था। इस दौरान वीआईपी की मूवमेंट शुरू थी। तभी एयरपोर्ट के ईमेल पर धमकी भरा मेल आने से थोडी देर के प्रबंधन में हड़कंप मच गया। चर्चा है कि ऐसा ही मिला देश के अधिकांश एयर इंडिया के ईमेल पर भेजा गया था। पुलिस ने ईमेल के बारे में पता चलते ही परिसर की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला।

ब्लैक बेव से भेजा गया था ईमेल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईमेल ब्लैक बेव की साइट से भेजा गया था। यह जिसे भेजा गया था, वही ही देख सकता था। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने इसके बारे में सोनेगांव पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थानेदार नितीन मगर सहयोगियों के साथ सुबह से ही एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के चलते बंदोबस्त में तैनात थे, लेकिन जब यह खबर मिली तब उन्होंने संंबंधित विभाग को इसके बारे में जानकारी दी। ईमेल में कहा गया था कि सिगरेट के पैकेट में बम होगा। इस दौरान गहन जांच की गई लेकिन धमकी वाली बात अफवाह निकली। तब एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस ने राहत भरी सांस ली।

Created On :   22 July 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story