Nagpur News: एक-दो नहीं 350 फुटेज खंगाले, तब मिला एटीएम तोड़ने वाले चोरों का सुराग

एक-दो नहीं 350 फुटेज खंगाले, तब मिला एटीएम तोड़ने वाले चोरों का सुराग
  • प्रत्येक टोल बूथ से पहले बदलते थे कार की नंबर प्लेट
  • एटीएम से 8.12 लाख की चोरी का पर्दाफाश
  • आरोपी 36 घंटे में गिरफ्तार

Nagpur News पाटणकर चौक स्थित एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटने वाले आरोपी की तलाश में 350 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वारदात का कोई सुराग न मिलने पर एक संदिग्ध कार पर नजर रखकर महज 36 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम खुर्शीद अहमद (55) है, जो प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके पास से 17,400 रुपये बरामद किए गए हैं। उसके चार साथी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी खुर्शीद अहमद को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। उसे 14 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

6 महीने से नागपुर में था डेरा : पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त निकेतन कदम ने जरीपटका थाने में आयोजित पत्र परिषद में बताया कि एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 8.12 लाख रुपए चोरी किए जाने का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में फरार बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वे जहां भी होंगे, पकड़े जाएंगे। खुर्शीद मूल रूप से प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह 6 महीने से यशोधरानगर थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है।

चोर गिरोह का सरगना है खुर्शीद : खुर्शीद एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ मुंबई और ठाणे इलाकों में कुल 25 मामले दर्ज हैं। वह एटीएम तोड़ने में माहिर है और उसका एक गिरोह है। घटना से एक दिन पहले, 2 सितंबर को, खुर्शीद के चार साथी कार से प्रतापगढ़ से नागपुर आए थे।

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक : पहचान न हो इसका आरोपियों ने पूरा ध्यान रखा था। वह नागपुर आते और यहां से घटना को अंजाम देकर भागते समय, प्रत्येक टोल बूथ से पहले कार की नंबर प्लेट बदल देते थे। पुलिस टीम ने शहर के अंदर और बाहर टोल बूथों के पास लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की। वे एक स्विफ्ट कार के मालिक तक पहुंचे। हालांकि, वे इसमें भी सफल नहीं हुए। अंत में उपायुक्त कदम ने केवल संदिग्ध कारों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कार का नंबर चेक किया। उसके आधार पर, उन्होंने कार मालिक का पता निकाला और जैसे ही उन्हें यकीन हुआ, वे आरोपी तक पहुंच गए। आरोपी खुर्शीद को यकीन था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंचेगी, यह मानते हुए कि कोई सबूत नहीं है। इसलिए, वह घर पर शांति से आराम कर रहा था।


Created On :   11 Sept 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story