- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पैसों के लिए ससुराल वालों ने किया...
Nagpur News: पैसों के लिए ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, विवाहिता ने कुएं में लगा दी छलांग

- पति, ससुर और सास के खिलाफ केस दर्ज
- पैसों के लिए ससुराले करते थे प्रताड़ित
- विवाहिता ने कुएं में छलांग लगा की आत्महत्या
Nagpur News. पुणे के वैष्णवी हगवने प्रकरण ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर दिया था। अब बीड जिले में भी वैसी ही दर्दनाक घटना सामने आई है। गेवराई तहसील के राजुरी माला गाँव में 22 वर्षीय विवाहिता सोनाली बालू वनवे ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर कुएँ में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सोनाली को पैसों के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। इस मामले में पति, ससुर और सास के खिलाफ 9 सितंबर की रात पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
घटना का विवरण
राजुरी माला निवासी सोनाली की शादी दो महीने पहले जंबुरावस्ती निवासी अनिकेत गर्जे से हुई थी। शादी के महज़ एक महीने बाद ही ससुरालवालों ने 5 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।
सोनाली के मायकेवालों ने यह रकम ससुराल में पहुँचा दी, लेकिन मांग और प्रताड़ना बंद नहीं हुई। सोनाली को उसके पति ने यह तक कह दिया – “मुझे तुम पसंद नहीं हो, मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता।”
सोनाली ने यह बात अपने माता-पिता को बताई, लेकिन हालात नहीं बदले। अंततः निराश होकर उसने घर के परिसर में बने कुएँ में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस की कार्रवाई
जब सोनाली की तलाश की गई तो उसका शव कुएँ से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को सरकारी अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए। इस घटना के बाद तलवाड़ा पुलिस स्टेशन में पति अनिकेत गर्जे, ससुर एकनाथ गर्जे और सास प्रतिभा गर्जे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
मनोज लिंगेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक ने मुताबिक “विवाहिता आत्महत्या मामले में ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच जारी है।”
Created On :   10 Sept 2025 7:05 PM IST