- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केंद्र ने कहा - धाराशिव में साई...
New Delhi News: केंद्र ने कहा - धाराशिव में साई प्रशिक्षण केंद्र खोलने का मिला प्रस्ताव

- साई अपनी खेल संवर्धन स्कीमों का कर रहा है पुनर्गठन मंडाविया
- धाराशिव में साई प्रशिक्षण केंद्र खोलने का मिला प्रस्ताव
New Delhi News. केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि उसे मुंबई स्थित क्षेत्रीय केंद्र को धाराशिव में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस संबंध में साई ने अपनी खेल संवर्धन स्कीमों का पुनर्गठन शुरू किया है, ताकि एथलीटों पर अधिक ध्यान दिया जा सके और उनका प्रभावी विकास सुनिश्चित हो सके।
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने लोकसभा में एनसीपी (अजित गुट) सांसद ओमप्रकाश राजे निंबालकर और शिवसेना (उद्धव गुट) संजय जाधव के पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा खेलों में उत्कृष्टता लाने के लिए मौजूदा केंद्रों की क्षमताओं को मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है।
मांडविया ने कहा कि ‘खेल’ राज्य का विषय होने के कारण खेल अवसंरचना और स्टेडियम के विकास सहित खेलों के विकास की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राज्य सरकारों की है। केंद्र सरकार धनराशि और सहायता प्रदान करके महत्वपूर्ण कमियों को दूर करके उनके प्रयासों में सहायता करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्रालय को परभणी में साई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नही मिलाहै। उन्होंने यह भी बताया कि परभणी लोकसभा क्षेत्र के धाराशिव ,जालना और परभणी जिलों में एक-एक खेलो इंडिया केंद्र (केआईसी) स्थापित किए गए हैं।
Created On :   21 July 2025 9:06 PM IST