VP Election 2025: 'धनखड़ वाकई बीमार थे या उन्हें बीमार...' उपराष्ट्रपति पद के मतदान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने उठाया ये सवाल

- बुधवार को हुआ उपराष्ट्रपति का चुनाव
- लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने किया मतदान
- मतदान होते ही राजद ने पूर्व राष्ट्रपति धनखड़ को लेकर उठाया सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर सवाल खड़ा किया है, ये तब हुआ जब उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई। बता दें कि धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई, 2025 को मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा दे दिया था। इसके लिए आज बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने मतदान किया। एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में है। इनके नतीजे आज देर शाम तक आने की उम्मीद है।
क्या बोले तेजस्वी यादव?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली। हमने मजबूती से अपना पक्ष रखा, चुनाव क्यों हो रहा है? जगदीप धनखड़ वाकई बीमार थे या उन्हें बीमार करा दिया गया, उन्होंने शाम तक सदन बहुत अच्छे से चलाया। अब वे कहां हैं? किसी को पता नहीं, न कोई हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ, न ही कुछ जारी हुआ, क्या उन्हें नज़रबंद किया गया है ताकि असली वजह सामने न आए।"
उन्होंने आगे कहा, "हम माई बहन मान योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं और सरकार बनने पर इसे लागू करेंगे। हम लोगों से कहना चाहते हैं कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। अगर हम फॉर्म भरवा रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। हम कौन सा ग़ैरक़ानूनी काम कर रहे हैं? हमारे कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने से काम नहीं चलेगा।"
कांग्रेस नेता कही ये बात
वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करने वाले सभी 315 सांसदों ने मतदान किया। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल साइट एक्स पर दी है। लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य है।
Created On :   9 Sept 2025 7:26 PM IST