VP Election 2025: सीपी राधाकृष्णन को विपक्षी सांसदों से मिले इतने वोट, 15 मत हुए अमान्य

- बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग होने की किया दावा
- सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट
- बी सुदर्शन रेड्डी के पाले में गिरे 300 मत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन 452 मतों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने उनके प्रतिद्वंदी इंडिया महाठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को हराया है। रेड्डी के पाले में 300 वोट पड़े हैं। एनडीए उम्मीदवार को करीब दो-तिमाही से महुमत हासिल किया है। इसपर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की है।
इस चुनाव में इतने सांसदों ने किया वोट
इस चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार ने भी अच्छी चुनौती दी है, लेकिन संख्या एनडीए के मुकाबले कम रही है। उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 392 मतों की आवश्यकता होती है, जिसे एनडीए प्रत्याशी ने आसानी से ये आंकड़ा हासिल कर लिया है। मंगलवार को हुए चुनाव में 767 सांसदों ने वोट किए हैं, इनमें से 15 वोट अमान्य रहे। बता दें कि इस चुनाव में कुल 782 सांसदों को मत करने का अधिकार था।
सीपी राधाकृष्णन को विपक्षी खेमें से मिले इतने वोट
विपक्षी खेमें से मिले 14 वोटों को एनडीए के लिए बड़ी कामयबी है क्योंकि 15 वोट अमान्य हो गए और 14 वोट विपक्षी दलों ने एनडीए प्रत्याशी को मिलने की वजह से विपक्ष को घाटा हुआ है। एनडीए उम्मीदवार को अपने सांसदों के अलावा कुछ क्रॉस वोटिंग का भी फायदा हुआ है। एनडीए के खेमें में कुल सांसदों की संख्या 427 है, इसमें वायरएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों को जोड़ा जाए तो 438 हो जाती है। इसके अलावा 14 अतिरिक्त वोट क्रॉस वोटिंग के जरिए सीपी राधाकृष्णन के पाले में गए।
उपराष्ट्रपति का चुनाव मंगलवार को संसद परिसर के वसुंधा भवन में हुआ था, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान चला। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने वोटिंग की।
Created On :   9 Sept 2025 10:31 PM IST