बिहार एसआईआर: वोट की चोरी नहीं होनी चाहिए, लोकतांत्रिक देश में वोट सबसे बड़ी शक्ति- आजाद

वोट की चोरी नहीं होनी चाहिए, लोकतांत्रिक देश में वोट सबसे बड़ी शक्ति- आजाद
  • चुनाव आयोग सार्वजनिक बैठक करने की जगह नहीं है- बीजेपी सांसद दिलीप घोष
  • AAP सांसद संजय सिंह ने नियम-267 के तहत नोटिस दिया
  • SIR, चुनाव सुधार का या चुनाव का हिस्सा है-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
  • चुनाव आयोग छिपता भाग रहा है और भाजपा के नेता चुनाव आयोग की वकालत कर रहे हैं-आप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज़ाद समाज पार्टी - कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आज़ाद ने कहा मेरा प्रयास था कि SIR पर चर्चा हो क्योंकि कई सवाल खड़े हुए हैं और तर्क के साथ सवाल पूछेंगे और तर्क के साथ ही चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। वोट की चोरी नहीं होनी चाहिए। लोकतांत्रिक देश में वोट सबसे बड़ी शक्ति है। चुनाव आयोग को स्पष्ट रूप से जवाब देना चाहिए। SIR को लेकर हमारा विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक चुनाव आयोग कोई उचित जवाब नहीं देता।

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, "जहां कांग्रेस चुनाव जीत जाती है, वहां उन्हें न चुनाव आयोग से कोई समस्या होती है और न ही EVM गलत होते हैं लेकिन जब वे हारना शुरू हो जाते हैं तो ये सारे बहाने सामने आते हैं। चुनाव आयोग केवल अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा है। आप(राहुल गांधी) तथ्यात्मक रूप से बातचीत करें। लेकिन आपको शोर मचाना है और लोगों को भ्रमित करना है। चुनाव आयोग सार्वजनिक बैठक करने की जगह नहीं है। वहां आप अपनी समस्या और दस्तावेज लेकर जाएं और बातचीत करें

AAP सांसद संजय सिंह ने बिहार में SIR के संवैधानिक और चुनावी प्रभाव पर चर्चा के लिए नियम-267 के तहत नोटिस दिया।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा के बयान पर कहा मेरे ख्याल से सांसद जी को संविधान के अलावा इतिहास का ज्ञान नहीं है। चुनाव सुधार पर कई बार इस सदन में चर्चा हुई है। SIR, चुनाव सुधार का या चुनाव का ही हिस्सा है। देश के संविधान ने हर व्यक्ति जो अमूल्य उपहार दिया है, वह है मतदान का अधिकार और कोई सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर उस मताधिकार को छीनेगी तो वह सीधे-सीधे संविधान प्रदत्त अधिकार का हनन होगा... यदि वही खत्म हो गया तो देश में लोकतंत्र ही खत्म हो जाएगा। बेहतर होगा कि वे(मनन कुमार मिश्रा) लोकसभा और राज्यसभा की पुरानी कार्यवाही पढ़ लें, उसमें ये स्पष्ट है।

आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा चुनाव आयोग छिपता भाग रहा है और भाजपा के नेता चुनाव आयोग की वकालत कर रहे हैं। विपक्ष की क्या मांग है? विपक्ष कह रहा है कि जो आपकी(चुनाव आयोग) निर्वाचक नामावली है आप उसकी डिजिटल कॉपी दे दीजिए. इसमें किसी को क्या समस्या हो सकती है? समस्या यही है कि यदि विपक्ष को डिजिटल कॉपी दे दी गई तो मात्र एक हफ्ते में पूरे देश का फर्जीवाड़ा सामने आ जाएगा। जानबूझकर उन्होंने(चुनाव आयोग) इस प्रक्रिया को इतना जटिल बनाया है कि कई महीनों के शोध के बाद ही आप उनकी पोल खोल पाएंगे। साफ तौर पर बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा है और जब भी सरकार बदलेगी तो मुझे लगता है कि इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Created On :   12 Aug 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story